पिकअप पलटने से चार लोग हुआ घायल 13 वर्षीय बालक की मौत

केटी न्यूज/जहानाबाद
कडौना ओपी क्षेत्र के कनौदी गांव के समीप पिकअप पलटने से चार युवक घायल हो गया, बताया जाता है की शकूराबाद थाना क्षेत्र के बरहम स्थान गांव से विक्की कुमार उम्र 13 वर्ष आकाश कुमार उम्र 14 वर्ष एवं नीतीश कुमार समेत चार लोग पिकअप पर सवार होकर कडौना मूर्ति एवं डेकोरेशन लाने के लिए घर से निकला था सभी लोग पिकअप पर मूर्ति एवं
डेकोरेशन का सामान लाद कर अपने गांव लौट रहा था, जैसे ही कनौदी गांव के सभी पहुंचा पिकअप का ड्राइवर संतुलन खो दिया जिसके कारण पिकअप सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। जिसमें चार छात्र घायल हो गए आसपास के लोगों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा विक्की कुमार पिता विद्यानंद प्रसाद उम्र 13 वर्ष मृत घोषित कर दिया,
इस घटना की सूचना इसके परिवारजनों को लगी जैसे ही मौत की खबर लगी परिवार में कोहराम मच गया परिवार जनों के रोते-रोते बुरा हाल है इस घटना की सूचना स्थानीय थाने के पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। कडौना ओपी के पुलिस ने बताया कि हम लोगों की सूचना मिली कि सड़क के किनारे गड्ढे में पिकअप पलट गया है जब तक हम लोग घटनास्थल पर आए तब तक उन लोगों के द्वारा घायल व्यक्ति को
इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर चले गए जहां एक बालक की मौत हो गई है, हम लोग अपने स्तर से उसकी जांच कर रहे हैं। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया जहां बच्चे सरस्वती पूजा को लेकर तैयारी कर रहे थे जैसे ही मौत की खबर मिली पूरे गांव में मातम छा गया जहां बच्चे उल्लास के साथ सरस्वती पूजा मनाने की तैयारी कर रहे थे ,मौत के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया।