दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार हत्या, हंगामा व रोड जाम
- हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आरा-पटना रोड जाम
- पार्टी में केक काटने के दौरान काफी नजदीक से मारी गयी चार गोलियां
- घटनास्थल से चार खोखे और शराब की खाली चार बोतल सहित अन्य सामान मिला
केटी न्यूज/आरा
जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना अंतर्गत शिवपुर-आनंद नगर मोहल्ले में बुधवार की रात दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे प्राॅपर्टी डीलर की गोली मार हत्या कर दी गई। केक काटने के दौरान उसे नजदीक से चार गोलियां मार दी गई। गर्दन और सिर के आसपास गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम के दौरान भी उसके शरीर से एक बुलेट मिलने की बात कही जा रही है। छानबीन के दौरान पुलिस को घटनास्थल से चार खोखे शराब की पांच खाली बोतल व केक सहित खाने-पीने का कुछ अन्य सामान भी मिला है। मृतक नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी शिवबालक प्रसाद का 38 वर्षीय पुत्र जीतेंद्र कुमार उर्फ केबी था। उसका पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। फिलहाल वह जमीन की खरीद-बिक्री और ठेकेदारी के धंधे से जुड़ा था। हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। वैसे उसके परिजन दोस्तों पर ही साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं हत्या से आक्रोशित लोग गुरुवार की सुबह सड़क पर उतर गये। हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जवाहर टोला के पास आरा-पटना हाईवे जाम कर दिया गया। इससे करीब घंटे भर आवागमन बाधित रहा। इधर, केबी के नाम से चर्चित जीतेंद्र कुमार की हत्या से शहर में सनसनी मच गई। सूचना मिलने पर एएसपी हिमांशु रात में ही टाउन थानाध्यक्ष अनिल सिंह नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह और डीआईयू के अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों से भी पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली।
पत्नी बोली-बर्थडे के नाम पर धोखे से बुलाकर दोस्तों ने की हत्या
जवाहर टोला निवासी जीतेंद्र कुमार उर्फ केबी के परिजन उसके दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पत्नी का कहना है कि दोस्तों द्वारा बर्थडे के बहाने धोखे से बुला साजिश के तहत हत्या की गयी है। कहा कि किसी की बर्थडे नहीं, बल्कि हत्या करने के लिए बहाना बनाया गया था। उसके नाम पर छोटा सा केक रखा गया था। कहा था कि उनका दोस्तों के साथ कुछ विवाद था। उसी विवाद को लेकर हत्या की गयी है। इधर, प्रॉपर्टी डीलर की साली ने हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। उसने पुलिस पर उम्मीद व भरोसा जताते हुए अबतक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं होने रोष भी प्रकट किया। कहा कि जिन अपराधियों के कारण उसकी बहन विधवा हो गयी और बच्चे अनाथ हो गए। उन सभी अपराधियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।
मलखान सिंह के घर में रखी गयी थी पार्टी
जीतेंद्र प्रसाद उर्फ केबी को बुधवार की रात किसी द्वारा फोन पर एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में बुलाया गया था। उसके बाद वह अपने एक करीबी मित्र के साथ पार्टी में गया था। बताया जा रहा है कि वह किसी गोलू नाम के एक दोस्त के बर्थडे की पार्टी में गया था। पार्टी शिवपुर-आनंद नगर मोहल्ला निवासी मलखान सिंह के घर में रखी गयी थी। केक कटने के बाद जीतेंद्र उर्फ केबी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गयी। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद सभी दोस्त शव छोड़कर फरार हो गये। बाद में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कमरे में शराब की पांच-छह बोतलें खाली पड़ी थी
बताया जा रहा है कि दशहरा की रात शिवपुर-आनंद नगर मोहल्ले के किसी मलखान सिंह के घर में पार्टी रखी गयी थी। बर्थडे के नाम पर पार्टी में शराब और कबाब परोसी जा रही थी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का नजारा देख दंग रह गयी थी। बताया जा रहा है कि पुलिस पहुंची, तो कमरे में शराब की पांच-छह बोतलें खाली पड़ी थी। कुर्सी पर एक छोटा सा कटा हुआ केक भी रखा था।बर्तन में मटन और चावल भी पड़ा था। वहीं कुर्सी के बगल में प्रॉपर्टी डीलर का खून से लथपथ शव पड़ा था। इससे केक काटने के बाद गोली मारे जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। उसके बाद सभी भाग गये, जिससे खाना बच गया। बहरहाल पुलिस द्वारा सभी सामानों को साक्ष्य के तौर पर जब्त कर लिया गया है। इधर, एएसपी के अनुसार घटनास्थल से बरामद खोखे, शराब की बोतल, केक, चाकू और खून के धब्बे सहित हर सामान को फारेंसिक जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है।