सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज़ के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत

सड़क पार कर रही महिला को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, इलाज़ के लिए ले जाते वक्त रास्ते में मौत

अस्पताल में इलाजरत अपनी बहु से आई थीं मुलाकात करने, घर लौटने के दौरान हुई हादसा 

केटीन्यूज/औरंगाबाद 

अस्पताल में इलाजरत बहु से मिलकर घर वापस लौट रहीं 48 वर्षीय एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। मामला एनएच - 139 पर रिसियप बाजार के समीप की हैं। जहां सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतका की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी अशोक यादव की पत्नी लालो देवी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार महिला शहर के एक निजी अस्पताल में इलाजरत अपनी बहु से मुलाकात कर, बाइक से वापास घर लौट रही थी। इसी क्रम में रिसियप बाजार के समीप कुछ सामान की खरीदारी को लेकर रुक गई। जहां सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया जिससे वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में मगध मेडिकल गया रेफर कर दिया गया। रास्ते में ले जाते वक्त महिला की मौत हो गयी। महिला की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज में ही महिला का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना को लेकर मृतिका के रिश्तेदार शंकर कुमार ने बताया कि रिसियप बाजार के समीप उनकी मौसी सड़क पार कर रही थी,

इसी क्रम में वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई जिसमें वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गए। सदर अस्पताल से रेफर के बाद इलाज़ के लिए मगध मेडीकल गया ले जा रहे थे, इसी क्रम में उनकी मौत हो गई। जांच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में उन्होंने आपदा राहत के तहत जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।