सिकंदरपुर में बाइक पलटने से वार्ड ब्वॉय अवधेश कुमार की मौत, पत्नी गंभीर
बलिया। बीलिया मार्ग पर स्थित गांधी इंटर कॉलेज के पास बाइक पलटने से अवधेश कुमार (50) की मौत हो गई। अवधेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत थे।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। बीलिया मार्ग पर स्थित गांधी इंटर कॉलेज के पास बाइक पलटने से अवधेश कुमार (50) की मौत हो गई। अवधेश कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर में वार्ड ब्वॉय के पद पर कार्यरत थे। बुधवार रात को वे अपनी पत्नी मालती के साथ खेजुरी थाना क्षेत्र के कचबचिया गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मांगलिक कार्यक्रम के बाद गुरुवार को दोनों बाइक से अपने घर सिकंदरपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांधी इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, उनकी बाइक अचानक गड्ढे में गिर गई। हालांकि, यह नहीं पता चल सका कि बाइक कैसे गिरी।
पीछे से आ रहे राहगीरों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अवधेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, मालती देवी की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिलाचिकित्सालय बलिया भेजा गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। इस घटना के बाद सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे और मृतक के अंतिम दर्शन किए।