प्रसूता की मौत के बाद जमकर हुआ हंगामा चिकित्सक व स्टाफ हुए फरार
केटी न्यूज/रसड़ा/बलिया
कोटवारी मोड़ स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने अस्पताल पर जम कर बवाल काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों की तहरीर पर कार्रवाई का आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई। उधर नर्सिंग होम छोड़कर चिकित्सक एवं स्टाफ सभी फरार हो गए।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा निवासिनी सीमा यादव (25) पति आत्मा प्रसव पीड़ा पर सुबह 10 बजे अस्पताल में भर्ती कराए। 12 बजे के बाद प्रसूता की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक परिजनों से आपरेशन करने को कहा। परिजनों की सहमति से चिकित्सक ने ऑपरेशन भी कर दिया। मरीज की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने स्वयं मरीज को लेकर अपने निजी साधन से परिजनों के साथ मऊ ले गए।
मऊ में भी हालत गंभीर होने पर बनारस के लिए निकले कि पीड़ित महिला रास्ते में ही दम तोड दिया। मौत की खबर लगते आक्रोशित ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। ग्रामीणों के उग्र तेवर देख अस्पताल छोड़कर चिकित्सक एवं स्टाफ सभी फरार हो गए। प्रसूता के दो बच्चियों जीवित और स्वस्थ हैं।
आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी क्षितिज त्रिपाठी के आश्वासन पर आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। पति आत्मा यादव की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई।