ईद की खरीदारी शुरू, बाजार में बढ़ी भीड़

ईद की खरीदारी शुरू, बाजार में बढ़ी भीड़

केटी न्यूज/डुमरांव 

अलविदा नमाज के बाद अब जोर शोर से ईद पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं। बाजार की रौनक खरीदारों के चलते बढ़ गई है। सुबह और शाम दोनों वक्त कपड़े, आभूषण, ड्राई फ्रूट्स, सेवइयां व इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है। ईद को लेकर बाजार भी पूरी तरह तैयार है।

नई रेंज के उत्पादों से बाजार पटा पड़ा है बच्चों को डिजाइन कपड़े तो बड़ों को कुर्ता लुभा रहा है। ईद त्योहार की जरूरी खरीद फरोख्त का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को अलविदा जुमे की नमाज अदा करने के बाद जरूरी खरीद का काम प्रारंभ हुआ है। कपड़े की दुकानों पर काटन कुर्ता, कुर्ती, और प्रिंटेड काटन शूट की खरीद अधिक हो रही है।

आभूषण की दुकानों पर महिलाओं और लड़कियों की भीड़ देखी जा रही है। चांदी व सोने से बनी फैंसी बाली, लेडिज रिंग जैसे आभूषणों की खरीद हो रही है। रेडीमेड कपड़ों में बच्चों के डिजाइनर कपड़े जिसमें अफगानी, पंजाबी सूट व थ्री पीस की बिक्री अधिक है। वहीं युवाओं को सितारे वाला कुर्ता पसंद आ रहा है।