लोको पायलट की चतुराई से टली बड़ी ट्रेन दुर्घटना, ट्रैक पर रखा गया था पत्थर बाल-बाल बचें यात्री
बलिया। बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकराकर हट गया। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को सुरक्षित मानकर आगे बढ़ाया।
 
                                केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। बकुलहा-मांझी स्टेशन के बीच लोको पायलट ने पटरी पर रखे पत्थर को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। इससे इंजन के कैटल गार्ड से पत्थर टकराकर हट गया। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को सुरक्षित मानकर आगे बढ़ाया।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 28 सितंबर को सुबह 10:25 बजे बकुलहा से मांझी के लिए निकली। जब ट्रेन किमी-18/10 के पास पहुंची, तो लोको पायलट ने सतर्कता दिखाई और ट्रेन रोक दी।

डीआरएम पीआरओ (वाराणसी मंडल) अशोक कुमार ने बताया कि बकुलहा स्टेशन के पास किसी ने जानबूझकर रेल पटरी पर पत्थर रखा था, लेकिन चालक की चतुराई से यह प्रयास विफल हो गया। ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ, और यह अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। इस मामले की जांच की जा रही है।
क्या बोले सीओ बैरिया
बलिया: क्षेत्राधिकारी बैरिया ने बताया कि आज सुबह लगभग 10:40 बजे लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस मांझी रेलवे पुल से 300 मीटर पहले एक पत्थर से टकराई, जिससे स्लीपर्स पर खुरचन के निशान आए हैं। इसके बाद ट्रेन सामान्य रूप से छपरा की ओर रवाना हो गई और रेल परिचालन सामान्य है। मौके पर मैंने और आर.पी.एफ. की टीम ने जांच की और इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
