सपा कार्यकर्ताओं का उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग
बलिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रवि कुमार को सौंपा और कार्रवाई की मांग की।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में तहसील पहुंचकर राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी रवि कुमार को सौंपा और कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि रवि फसल की बुवाई चरम पर होने के बावजूद तहसील क्षेत्र की किसी भी साधन सहकारी समिति में डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण किसान महंगे दामों पर बाजार से दो नंबर का डीएपी खरीदने को मजबूर हैं। इसके अलावा, तहसील क्षेत्र की नहरों में अब तक पानी नहीं छोड़ा गया है, जिससे नहर क्षेत्र के किसानों को बुवाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और उनकी बुवाई काफी पीछे हो गई है। उन्होंने नहरों में शीघ्र पानी छोड़ने की मांग की।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि घाघरा नदी के किनारे बसे गांवों के किसानों को कटान से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन अब तक सर्वे नहीं कराया गया और न ही मुआवजा दिया गया। उन्होंने तत्काल कटान रोकने और किसानों को मुआवजा देने की मांग की। इसके अलावा, धान क्रय केंद्रों पर धान की गुणवत्ता के नाम पर वजन में कटौती और बिचौलियों के माध्यम से धान की खरीदारी को रोकने तथा केंद्रों की निगरानी करने की भी मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव, डॉक्टर मदन राय, सीपी यादव, भीष्म यादव, गुरुज लाल राजभर, श्रीराम यादव, अनंत मिश्र, हृदय यादव, धनंजय सिंह, बबलू सिंह, देवनारायण यादव, अखिलेश यादव आदि शामिल थे।