दोपहर में हुई शादी, रात में रुपये और जेवर लेकर दुल्हन फरार

दोपहर में हुई शादी, रात में रुपये और जेवर लेकर दुल्हन फरार

- शिकायत लेकर थाने पहुंचे दुल्हे के परिजन, पुलिस को शक मामला प्रेम प्रसंग से संबंधित

 

केटी न्यूज / बलिया

जिले के सुखपुरा अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है। जिसमें दोपहर में शादी करने के बाद दुल्हन रात में जेवर और रुपये लेकर फरार हो गई। जिसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से दुल्हे के परिजन शिकायत लेकर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस को पूरी घटना दी। पीड़ित दुल्हे पक्ष के लोगों ने बताया कि वह जहां राजस्थान स्थित विजयपुरा गांव से बलिया के सुखपुरा शादी करने पहुंचे थे। जहां बीते दोपहर उनके बेटे की शादी सुखपुरा स्थित मां भवानी मंदिर में उनके बेटे और आरोपी लड़की के साथ संपन्न हुई। शादी के बाद खानपान का कार्यक्रम चालू हुआ। उसके बाद रात में सभी आराम करने की तैयारी करने लगे। इस बीच दुल्हन को सुलाने की व्यवस्था की जाने लगी। लेकिन, काफी तलाश के बाद भी वो नहीं दिखी। इस बीच उन्होंने जेवर व अन्य सामग्री की जांच की तो पता चला कि जेवर व रुपये भी गायब हैं। उसके बाद उन्हें शक हो गया कि दुल्हन रुपये और गहने लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। लेकिन, पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। अब जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।