शारदीय नवरात्रि पर खड़िचा गांव में मां भगवती के मंदिर में दीपदान का भव्य आयोजन
बलिया। खड़िचा गांव में स्थित मां भगवती के मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के सप्तमी को दीपदान का भव्य आयोजन होगा, जिसमें लाखों भक्त पूजा-अर्चना में शामिल होंगे।
केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। खड़िचा गांव में स्थित मां भगवती के मंदिर पर शारदीय नवरात्रि के सप्तमी को दीपदान का भव्य आयोजन होगा, जिसमें लाखों भक्त पूजा-अर्चना में शामिल होंगे। इस क्षेत्र में चौदह कोस तक फैले कलचूरी वंश के लोग और आसपास के भक्त नवरात्रि में पूजा-हवन में अनिवार्य रूप से भाग लेते हैं।
खड़िचा गांव के पूर्व में माँ भगवती का प्राचीन गढ़वासिनी मंदिर मिट्टी के पिंड रूप में स्थित है। मान्यता है कि सैकड़ों वर्ष पहले, हैहय-कलचूरी वंश के युद्ध के दौरान माँ ने प्रकट होकर वंश की रक्षा की थी। रामायण और अन्य पुराणों में भी कलचूरी वंश का उल्लेख है, जिसमें राजा सहस्त्रअर्जुन का नाम आता है, जिन्हें धन, कीर्ति और बल के देवता माना गया है।
आयोजन समिति के पुजारी धीरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि हर साल सप्तमी पर चौदह कोस के कलचूरी वंश के लोग यहां पूजा-अर्चना और दीपदान के लिए आते हैं। नरेंद्र सिंह, अजय सिंह, मनोज सिंह, जगदंबा सिंह, एडवोकेट मुकेश सिंह (मंटू), गोलू, मिथिलेश, अमित आदि लोग तैयारियों में जुटे हैं।