बदमाशों ने युवक को चाकू मारकर किया घायल, पुलिस ने शुरू की जांच
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के मूराडीह गांव में शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोग घायल युवक को सीएचसी सोनवानी ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

केटी न्यूज़/ बलिया
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र के मूराडीह गांव में शुक्रवार दोपहर बदमाशों ने एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोग घायल युवक को सीएचसी सोनवानी ले गए, जहां से डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलने पर बैरिया के सीओ और हल्दी थानाध्यक्ष फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। घायल युवक का नाम कृष्णा यादव है, जो 26 वर्ष का है और रुद्रपुर थाना हल्दी का निवासी है।
बैरिया के सीओ उस्मान ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है, जो दबिश दे रही हैं।