"पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही के आरोप में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज और हल्दी थानाध्यक्ष को निलंबित किया"
बलिया: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार की रात कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज और हल्दी थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
केटी न्यूज़/बलिया
बलिया: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने गुरुवार की रात कर्तव्य के प्रति लापरवाही, उदासीनता और अनुशासनहीनता के आरोप में जापलिनगंज चौकी इंचार्ज और हल्दी थानाध्यक्ष को तत्काल निलंबित कर दिया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। हल्दी थाने की कमान अब सिविल चौकी इंचार्ज मिथिलेश कुमार को सौंपी गई है।
17 अक्टूबर 2024 को जापलिनगंज चौकी में सुबह करीब 7:30 बजे अमृत कुआ राजपूत नेवरी से पांच लाख रुपए की चोरी की सूचना मिली। लेकिन इस मामले में उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं करने, एफएसएल टीम को समय पर घटनास्थल पर बुलाने में चूक करने, पीड़ित से तहरीर प्राप्त करने के बावजूद 10 घंटे तक अभियोग न पंजीकृत करने के आरोप में उप निरीक्षक रामानुज को निलंबित किया गया।
इसके अलावा, 4 अक्टूबर 2024 को पीड़ित के साथ गाली-गलौज और जानलेवा हमले के मामले में हल्दी थाना ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया। इसमें उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना न देने, सीएचसी सोनवानी से सदर अस्पताल बलिया भेजे जाने पर पुलिस की ड्यूटी न लगाने और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सार्थक प्रयास न करने के आरोप लगे।
12 अक्टूबर 2024 को दशहरा मेला के दौरान रामगढ़ बाजार में हुई धक्का-मुक्की की घटना में भी पुलिस की लापरवाही सामने आई। इन सभी आरोपों के चलते निरीक्षक अशोक कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।