पांच कुख्यात अपराधियों पर ईनाम घोषित, तलाश में जुटी पुलिस

पांच कुख्यात अपराधियों पर ईनाम घोषित, तलाश में जुटी पुलिस

केटीन्यूज/औरंगाबाद

राज्य सरकार ने औरंगाबाद एवं गया ज़िला सहित अंतर्राज्यीय पांच कुख्यात फरार चल रहे अपराधकर्मियों की सूचना देने पर इनाम की घोषणा की है। अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना देने वालों को तीन - तीन लाख रूपये पुरूस्कार स्वरूप राशि दिए जायेंगे। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के अनुसार गया ज़िले के मैगरा थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव निवासी नंदलाल यादव उर्फ नितेश जी उर्फ इरफान जी,

गया ज़िले के कोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत करनगढ़ गांव निवासी राजेंद्र यादव उर्फ विवेक यादव उर्फ सुनील यादव उर्फ ब्रेक  एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के साल्वा गांव निवासी सीताराम रजवार उर्फ रमन जी, झारखंड प्रदेश के पलामू ज़िला के छतरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगंज गांव निवासी संजय यादव उर्फ गोदराई एवं माली थाना क्षेत्र अंतर्गत सॉरी गांव निवासी राजेंद्र सिंह पर तीन 

तीन लाख रूपयों के इनाम की घोषणा की गई है। एसपी ने बताया कि औरंगाबाद एवं गया ज़िले के अलावा अंतराज्यीय  पांच कुख्यात फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी हेतु बिहार सरकार ने पुरस्कार की घोषणा की गई है। इन अपराधकर्मियों के संबंध में सूचना देने वालों को तीन - तीन लाख रूपयों की पुरुस्कार राशि दिए जायेंगे। इसके साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।