नारी शक्ति की प्रतीक है धरिछना कुंवरी, पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार ने किया याद

नारी शक्ति की प्रतीक है धरिछना कुंवरी, पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार ने किया याद

नारी शक्ति की प्रतीक है धरिछना कुंवरी, पुण्यतिथि पर महाविद्यालय परिवार ने किया याद

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय डीके कॉलेज मेंधरिछना कुंवरी की पुण्यतिथि को महाविद्यालय परिवार ने काफी उत्साहपूर्वक तरीके से मनाया। इस अवसर पर पूजा-पाठ के आयोजन के साथ ही महाविद्यालय में रेड रिबन कल के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व महाविद्यालय सेहत केन्द्र के नोडल पदाधिकारी डॉ रमेन्द्र कुमार सिंह ने किया और दानवीर वीरांगना को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

इस अवसर पर पूरा महाविद्यालय परिवार एवं धरिछना कुंवरी के परिजन भी उपस्थित रहे। प्रभारी प्रचार्थ डॉ राजू मोची, पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि धरिक्षणा कुंवरी नारी सशक्तीकरण की प्रतिमा थी। खुद अनपढ़ रहते हुए भी इस क्षेत्र में शिक्षा की लौ जलाने का काम कर इतिहास

के पन्नों में नाम दर्ज कराया है। दानशीलता व दानवीरता को लेकर इतिहास के पन्ने मेंधरिछना कुंवरी (डी.के.) का नाम अकिंत है। सूबे के पुराने शाहाबाद जिला अब बक्सर, सासाराम, भोजपुर एवं कैमूर के लिए नारी सशक्तिकरण की प्रतीक है। उन्होंने आजादी की लड़ाई के दौरान महात्मा गांधी को अपने सोनें का कंगन तक दान कर दिया था।

उनकी दानवीरता का कई मिशाल आज भी मौजूद है। इस अवसर पर शिक्षकों में डॉ उषा रानी, डॉ सरोज राम, डॉ अमृतांशु, अरबाब खान, डॉ रमेश कुमार यादव, अब्दुल कैश, अवनीश कुमार सिंह, डॉ पूनम मौर्या, डॉ राधिका रमण सिंह, डॉ रवि रंजन पाण्डेय, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह,

डॉ रामसुभग सिंह, डॉ हरेराम सिंह, डॉ संध्या कुमारी, डॉ ज्योत्सना, डॉ रणधीर कुमार, डॉ मनोज कुमार सिंह, मो. असलम, डॉ. रागिनी कुमारी जबकि शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में अजित कुमार सिंह, अर्चना सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, अखिलेश्वर, अभिमन्यु सिंह, संजय कुमार सिंह, विकास रंजन सिंह, आशीष ओझा, राहुल कुमार, नथुनी प्रसाद, रामशंकर राय, लक्ष्मण सिंह, नेपाली राम, धर्मेन्द्र पाण्डे सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी उपस्थित रहे।