भयंकर हादसा,बेकाबू होकर कार पलटी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

हरियाणा के हिसार में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया।मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर कार पुल के ऊपर से गिर गई।

भयंकर हादसा,बेकाबू होकर कार पलटी, 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Accident

केटी न्यूज़/हिसार

हरियाणा के हिसार में रविवार शाम को बड़ा हादसा हो गया।मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर कार पुल के ऊपर से गिर गई।हादसा सेक्टर 27 में हुआ।इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।जबकि 3 लोग घायल हो गए।मरने वाले सभी एक ही परिवार के लोग है।

जानकारी के अनुसार बग्गा सिंह बेटी के लिए लड़का देखने हांसी आए थे। इस दौरान उन्होंने लौटते समय सिरसा ने सतपाल और रवि को साथ बैठा लिया। हादसे की जानकारी देते हुए डीएसपी विजयपाल ने बताया कि रास्ते में एक ट्रक यूटर्न ले रहा था। इस दौरान ट्रक से बचने के दौरान का अनियंत्रित हो गई और पुल से नीचे गिर गई। हादसे में ड्राइवर की जान बच गई।

मृतकों में कालांवाली निवासी रवि सिंह, सिरसा निवासी सतपाल, बठिंडा निवासी बग्गा सिंह, रंजीत सिंह और मधु शामिल हैं। वहीं घायलों में बठिंडा के बग्गा सिंह का बेटा तरसेम सिंह, पत्नी गीतू और डिंपल हैं। इनका फिलहाल निजी हाॅस्पिटल में इलाज चल रहा है।जांच के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।