केजरीवाल जानबूझकर खा रहें हैं आम और मिठाई-ED

केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर खबर सामने आ रही है की जेल में उनकी सेहत ख़राब चल रही है।

केजरीवाल जानबूझकर खा रहें हैं आम और मिठाई-ED
Arvind Kejriwal

दिन भरी की बड़ी खबरों के साथ....https://youtu.be/f6IdykgRQuE

केटी न्यूज़ \ दिल्ली

दिल्ली आबकारी घोटाले से जुड़े 'मनी लॉन्ड्रिंग' मामले में ED द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में हैं।ट्रायल कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल, 2024 तक बढ़ा दी है।इसी बीच केजरीवाल के स्वास्थ को लेकर खबर सामने आ रही है की जेल में उनकी सेहत ख़राब चल रही है।

इसी बात पर सफाई देते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अपने शुगर लेवल को बढ़ाने के लिए जानबूझकर चाय के साथ आम, मिठाई और चीनी का सेवन करने का आरोप लगाया है।ED के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल जानबूझकर ज्यादा मीठी चीजें खा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह आम, पूरी-आलू और मिठाई भी खा रहे हैं. वह चीनी वाली चाय भी पी रहे हैं. जोहेब ने कहा कि केजरीवाल का इरादा शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव का हवाला देते हुए जमानत मांगने के लिए एक आधार बनाने की कोशिश  हैं।ED के विशेष वकील जोहेब हुसैन ने कहा, 'डाइट चार्ट अदालत के सामने रखा  है. अदालत अरविंद केजीरवाल की उस याचिका पर सुनवाई कर रही है, जिसमें उन्होंने शुगर लेवल की लगातार निगरानी करने और अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की अनुमति की मांग की थी।

इस पर मामलें पर केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील विवेक जैन ने जांच एजेंसी की दलील पर आपत्ति जताई। वकील विवेक जैन ने कहा कि ED के वकील गैलरी में खेल रहे थे और मीडिया में बयान दे रहे थे।विवेक जैन ने कहा, यह ED की तरफ से बनाया गया मुद्दा है ताकि घर का खाना भी बंद कर दिया जाए।यह उनके स्वास्थ्य से संबंधित है।वह जो कुछ भी खा रहे हैं वह डॉक्टर के निर्धारित आहार के अनुसार है।मामला अदालत में विचाराधीन है, हम कुछ नहीं कहना चाहते।अदालत ने केजरीवाल के आहार पर जेल अधिकारियों से मेडिकल रिपोर्ट मांगी और मामले को कल के लिए टाल दिया।