ओडिशा में वोटिंग के BJP उम्मीदवार ने दिखाई गुंडई, मतदान अधिकारी समेत 2 की मौत

इस दौरान ओडिसा में बवाल देखने को मिला।यह घटना बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर तीखी बहस के बाद हुई।

ओडिशा में वोटिंग के BJP उम्मीदवार ने दिखाई गुंडई, मतदान अधिकारी समेत 2 की मौत
Voting

केटी न्यूज़/ओडिशा

25 मई को लोकसभा के छठे चरण का चुनाव संपन्न हुआ।कई जगह चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए।इस दौरान ओडिसा में बवाल देखने को मिला।यह घटना बेगुनिया विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर तीखी बहस के बाद हुई।मतदान के दौरान एक मौजूदा विधायक और भाजपा उम्मीदवार ने एक पोलिंग बूथ के अंदर घुसकर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन तोड़ दी।इतना ही नही एक मतदान अधिकारी पर हमला भी किया।अधिकारियों ने बताया बाराबती-कटक और हिंडोल विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न मतदान केंद्रो पर मतदान के दौरान दो व्यक्तियों- एक महिला मतदान अधिकारी और एक मतदान एजेंट की मौत हो गई। 

घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि राज्य में छह लोकसभा सीटों और 42 विधानसभा क्षेत्रों में 60.97 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।भाजपा के खुर्दा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार प्रशांत जगदेव को अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र में घुसे और ईवीएम तोड़ दी।इस बीच उन्होंने एक मतदान अधिकारी पर हमला कर दिया।इस आरोप में प्रशांत को हिरासत में लिया गया।  भाजपा नेता वहां अपना वोट डालने गए थे। 

बीजू जनता दल से निकाले जाने के बाद भाजपा में शामिल हुए जगदेव ने बाद में पुलिस की ओर से उन्हें हिरासत में लिए जाने के खिलाफ पुलिस थाने में धरना दिया।बीजद ने मुख्य चुनाव अधिकारी एनबी ढल के पास भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई। ढल ने कहा, 'हम हिंसा के प्रति कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति रखते हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।'