वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यूपी के युवक से 7.12 लाख रूपए बरामद

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यूपी के युवक से 7.12 लाख रूपए बरामद

- पुलिस की कार्रवाई से मोटी रकम ले जाने वालों तथा तस्करों में मच गया है हड़कंप

केटी न्यूज/चौगाईं

मुरार पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यूपी के एक युवक के पास से सात लाख 12 हजार 500 रूपए बरामद किए है। यह पैसा उसके बाइक के डिग्गी में था, जिसके संबंध में युवक द्वारा संतोषजनक जबाव नहीं दिए जाने पर पुलिस ने उक्त रूपए को जब्त कर लिया। बाद में थाना में सीओ गौतम कुमार की मौजूदगी में उक्त रूपए को सीज किया गया है।

युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानियां गांव निवासी सोनू कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय थाना क्षेत्र के फफदर मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान उक्त युवक अपनी बाइक से वहां पहुंचा। पुलिस ने उसे रोक जब तलाशी ली तो उसके डिग्गी से पांच-पांच सौ के नोटों के बंडल बरामद हुए।

युवक उस रूपए के संबंध में ठोस जबाव नहीं दे सका। जिसे बाद में सीओ की मौजूदगी में सीज कर लिया गया है। गौरतलब है कि आदर्श आचार संहिता लागू होेते ही क्षेत्र में मॉदक पदार्थों, शराब तथा नोट के ढुलाई पर रोक लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद हो गई है। इसके पहले भी मुरार पुलिस दो युवको से हजारों रूपए बरामद कर चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई से

चोरी छिप्पे मोटी रकम लेकर चलने वालों की मुश्किलें बढ़ गई है। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।