गरीबो, दलितो व भूमिहीनो का हक छिनना चाहती है केन्द्र सरकार - विधायक
भाकपा-माले के ‘हक दो, वादा निभाओ अभियान’ के दूसरे चरण के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को चौगाई प्रखंड पर सैकड़ों की संख्या में गरीबो व भूमिहीनो ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन की अध्यक्षता भदेसर साह ने व संचालन हरीद्वार राम ने किया।
- माले के ‘हक़ दो, वादा निभाओ अभियान’ के दूसरे चरण के तहत प्रखण्ड मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन, केसठ, चौगाईं व नावानगर में शामिल हुए डुमरांव विधायक
केटी न्यूज/चौगाईं
भाकपा-माले के ‘हक दो, वादा निभाओ अभियान’ के दूसरे चरण के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत सोमवार को चौगाई प्रखंड पर सैकड़ों की संख्या में गरीबो व भूमिहीनो ने प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। प्रदर्शन की अध्यक्षता भदेसर साह ने व संचालन हरीद्वार राम ने किया।
धरना पर चौगाई अंचल के पदाधिकारी ने आकर गरीबों का आवेदन फार्म स्वीकार किया और कहा कि हम लोग नियमानुसार कार्य करते हुऐ आगे की करवाई करेंगे।
भाकपा-माले के राज्य नेता सह डुमरांव विधायक डाक्टर अजीत कुशवाहा ने कहा कि गरीबों को दो लाख रूपए लघु उद्यमी योजना के तहत प्रदान करने के लिए, गांव व शहर में आवास के लिए और भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ी गई है। भूमिहीनों व गरीबों को बिहार सरकार की घोषणा के अनुरूप देना होगा वरना संघर्ष तेज होगा। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा जदयू की सरकार आई है, मुख्यमंत्री अपने वादा को भूल जा रहे हैं। 94 लाख गरीबों को दो लाख प्रदान करने का वायदा उनको पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार जिसमें भाकपा-माले ने समर्थन दे रखा था उसने एक राज्य में जाति सर्वे करके दिखा दिया केंद्र सरकार जनगणना तक रोक कर रखी है इसका कारण यह है कि केंद्र सरकार गरीबों, दलित, अतिपिछड़ा, पिछड़े को उसका वाजिब हक छीन लेना चाहती है।
मौके पर माले प्रखण्ड सचिव धर्मेन्द्र सिंह यादव, ऐपवा नेत्री फूल कुमारी देवी, सत्यनारायण पासवान, युवा नेता बिरन कुमार, माले प्रखंड नेता बीरेंद्र महतो, रमेश कुम्हार, बीरबल पासवान, लालदेव जी सरपंच, राजनाथ पासवान, हरेराम महतो, जगदीश मास्टर, दिनेश यादव, निर्मल पासवान, सोनालाल, अनाम पासवान, सत्येन्द्र राम, रजनीकांत आदि ने हिस्सा लिया।
प्रदर्शन में चौगाई प्रखण्ड के चौगाई, फफदार, ओझाबराव, नचाप, बीरपुर, मुरार, अमसारी, बैदा, पांडेयपुर आदि कई गांवों व टोलों के गरीबों, मजदूरों, भूमिहीनों ने भाग लिया, सैकड़ों महिलाएं शामिल रहीं।
केसठ व नावानगर में भी मांगो को ले माले ने दिया धरना
भाकपा-माले के ‘हक दो, वादा निभाओ अभियान’ के दूसरे चरण के तहत सोमवार को केसठ व नावानगर प्रखंड कार्यालयों पर सैकड़ों की संख्या में माले के नेतृत्व में भूमिहीनो ने प्रदर्शन किया। केसठ में प्रदर्शन की अध्यक्षता वीरेंद्र प्रसाद ने व संचालन कामरेड जय बहादुर बारी ने किया। माले जिला सचिव नवीन कुमार, ऐपवा नेत्री रेखा देवी, युवा नेता नासिर हसन, माले प्रखंड नेता हीरालाल पासवान आदि नेताओं ने धरना को संबोधित किया। इस दौरान केसठ सीओ को मांग पत्र सौंपा गया। जिसमे मुख्य रूप से आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आर टी पी एस काउंटर खुलवाने, अत्यंत गरीबों को लघु उद्यमी योजना का 2 लाख देने के लिए 72 हज़ार रुपए से कम का आय प्रमाण पत्र देने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल जमीन और शहरी बेघरों को पक्का मकान देने की मांग शामिल है। धरना को संबोधित करते हुए डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुशवाहा ने कहा कि गरीबों को दो लाख रूपए लघु उद्यमी योजना के तहत प्रदान करने के लिए, गांव व शहर में आवास के लिए और भूमिहीन परिवारों को पांच डिसमिल जमीन देने की लड़ाई विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ी गई है वो बिहार सरकार को घोषणा के अनुरूप देना होगा वरना संघर्ष तेज होगा। धरना में मुख्य रूप से प्रखंड कमेटी सदस्य हीरालाल पासवान, हरेंद्र सिंह, बुधराम महतो, जवाहिर सिंह, ऐपवा नेता राजकुरी देवी, भगमनिया देवी आदि ने भाग लिया।