तीन वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मिनटों मे सुलझाया, खुश हो लौटे दोनों पक्ष

तीन वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने मिनटों मे सुलझाया, खुश हो लौटे दोनों पक्ष

केटी न्यूज/बक्सर 

वर्षो से चले आ रहे जमीन विवाद को विधिक सेवा प्राधिकार ने बुधवार को मिनटो में सुलझा दिया। समझौते के बाद दोनों पक्ष खुश हो वहां से अपने घर लौटे। इस मामले में कुल 45 लोगों का नाम शामिल था तथा यह विवाद वर्ष 2021 से चला आ रहा था। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता विष्णुदत्त द्विवेदी ने बताया

कि डुमरांव सब जज दो के न्यायालय में नंबरी बंटवारा 601/2021 की सुनवाई की जा रही थी। उक्त मुकदमे को रोहतास जिले के दावथ थाना के परमेश्वरपुर के रहने वाले बालेश्वर सिंह ने सिकरौल थाना के बसाव कला के रहने वाले हरिहर सिंह पर दाखिल किया था। मुद्दई की तरफ से 15 लोग मुकदमे में शामिल थे जबकि विपक्ष की ओर से कुल 30 लोगों का नाम दिया गया था।

सब जज दो डुमरांव के न्यायालय से समझौते के आधार पर सुनवाई के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार को अग्रसारित किया गया था। प्राधिकार के रिटेनर विष्णुदत्त द्विवेदी ने दोनों पक्षकारो को समझौता के महत्व को बताते हुए मामले को निस्पादित कराया। इस अवसर पर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार देवेश कुमार, पीएलवी अंजुम कुमार के अलावे पक्षकार आदि कई लोग उपस्थित थे।

क्या कहते हैं न्यायाधीश

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह न्यायाधीश देवेश कुमार ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकार एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां से हर तरह के सुलहनीय मामलों के लिए समझौते का रास्ता बनता है। छोटी-छोटी बातों को लेकर लोग बरसों बरसों तक न्यायालय में लड़ते रहते हैं।

जिससे उनका काफी आर्थिक क्षति होती है साथ ही समय की बर्बादी एवं मानसिक अशांति बनी रहती है। उन्होंने लोगों से जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सहयोग अधिक से अधिक मामालों का सुलह समझौता से खत्म कराने की अपील की और बताया कि 9 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।