चार प्लेटफार्म वाला होगा बक्सर स्टेशन दूसरी जगह शिफ्ट होगा मालगोदाम: जीएम
- जीएम व डीआरएम ने बक्सर व चौसा रेलवे स्टेशन के साथ निमार्णाधीन आरओबी का किया निरीक्षण
- पटना डीडीयू रेलखंड के तेहरीकरण का काम जल्द होगा शुरू
- साल के अंत तक आरओबी व फुट ओवर ब्रिज का निर्माण हो जाएगा पूरा
केटी न्यूज/बक्सर
हाजीपुर जोन के जीएम अनुपम शर्मा और दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात रंजन ने शनिवार को बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। अगले पांच वर्षो में इस पूरा कर लिया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने बताया कि बक्सर रेलवे स्टेशन के विकास का काम चल रहा है। स्टेशन के भवन का नवीनीकरण भी कराया जाएगा। इसके अलावे नए ट्रैक बिछाने का काम भी किया जाएगा। साथ ही पटना डीडीयू रेलखंड के तेहरीकरण का काम भी चल रहा है। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कर डेवलपमेंट को लेकर स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया। जीएम ने कहा कि हावड़ा से दिल्ली के बीच कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेल मंत्रालय द्वारा रेलवे पटरियों के अलावे एक अलग से रेल लाइन तैयार करने की योजना पर कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि डीडीयू से पटना के बीच बक्सर होते हुए तीसरी रेल लाइन निर्माण का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। उन्होंने कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर चौथे प्लेटफार्म का निर्माण करना है। ताकि, विशेष ट्रेनों के परिचालन शुरू होने के बाद रेल यात्रियों को किसी तरह कोई परेशानी नहीं हो।
यात्रियों ने भी खुलकर अपनी रखी समस्या
डीआरएम ने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से यात्री सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली तथा यह जानने का प्रयास किया कि यात्रियों को किस चीज की कमी खल रही है। जिसे तत्काल पूरा करने की आवश्यकता है। इस दौरान यात्रियों ने भी खुलकर अपनी समस्या रखी। यात्रियों की मुख्य समस्या में स्टेशन परिसर में सुरक्षा, पेयजल, स्वच्छता जैसे मुद्दे रहे। हालांकि निरीक्षण के दौरान पूरा स्टेशन परिसर चकाचक दिख रहा था। डीआरएम के इस निरीक्षण के दौरान बक्सर तथा चौसा स्टेशन प्रबंधनों की मुश्किलें बढ़ी रही। इस दौरान उनके साथ सीनियर डीएसम सरस्वती चंद्रा, बक्सर रेलवे स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार, जीआरपी थानाध्यक्ष, अखिलेश सिंह यादव समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद थे।
स्टेशन के बाहर बेतरतीब टेम्पो खड़ा देख बिफरे डीआरएम
बक्सर स्टेशन के बाहरी परिसर के निरीक्षण के दौरान डीआरएम स्टेशन के बाहर बेतरतीब तरीके से खड़ी टेम्पो तथा ई-रिक्शा को देख भड़क गए। वे स्थानीय रेल प्रशासन से इस पर लगाम लगाने का निर्देश दिए। वहीं, उन्होंने टेम्पो चालकों को भी सलीके से टेम्पो खड़ा करने की नसीहत दी और कहां कि स्थानीय प्रशासन को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए। ताकी स्टेशन आने जाने के दौरान यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बार आने पर ऐसी स्थिति नहीं दिखनी चाहिए।
बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की कवायद शुरू, यात्रियों को मिलेगी सुविधाएं :
वहीं, दानापुर मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बक्सर तथा चौसा स्टेशनों के साथ ही निमार्णाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बक्सर में पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जा रहा है। रेलवे द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर भी दी गई है। उन्होंने कहा कि स्टेशन के आउट लुक, रेलवे ट्रैक आदि सबकुछ बदल जाएगा। अगले पांच साल में यह स्टेशन काफी आकर्षक होगा तथा यात्रियों को कई आधुनिक सुविधाएं भी यहां मिलेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे द्वार इस स्टेशन के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ यहां यात्री सुविधाए बढ़ाने का प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक आरओबी तथा फुट ओवर ब्रिज निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा।