फोन- पे से पैसा न लेने पर चाय विक्रेता को मनबढ़ युवकों ने पीटा
केटी न्यूज/गाजीपुर
मरदह थाना क्षेत्र के पलहीपुर चट्टी पर शुक्रवार की देर शाम चाय व मिठाई दुकानदार अच्छेलाल राजभर (45), पप्पू राजभर (35), अभिषेक राजभर (13) को लाठी -डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया। सभी घायलों का उपचार मरदह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। अच्छेलाल राजभर की हालत गम्भीर होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है। स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। प्राप्त विवरण के अनुसार अच्छेलाल राजभर की दुकान पर हमलावर 20 रुपये का सामान खरीद कर फोन पे से रुपये ले लेने का दबाव बनाने लगे।
जब दुकानदार ने फोन पे से रुपये लेने में असमर्थता व्यक्त करते हुए नकद देने की बात की, तब सभी आधा दर्जन की संख्या में मौजूद मनबढ़ युवक गाली गलौज शुरू कर दिए। दुकानदार ने विरोध किया तो लाठी -डंडे से मारपीट करने लगे। तभी बीच बचाव करने पहुंचे पप्पू राजभर व अभिषेक राजभर को भी मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से तीनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह -तरह की चर्चा हो रही है।मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने बरहीं गांव निवासी शुभम कुमार यादव, शिवम यादव, रमेश यादव, प्रदीप यादव, मनीष यादव, कन्हैया यादव के खिलाफ पप्पू राजभर के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भम्रणशील है।