स्पीडी ट्रायल में सजा होने अपराधियों में दहशत, चार पास्को एक्ट के आरोपियों को दिलाई गयी सजा: एसपी
- स्पीडी ट्रायल से अपराधियों के छक्के छुड़ा रही बक्सर पुलिस
- फरवरी में चार मामलों में पांच अभियुक्तों को मिली सजा
- पॉक्सों के चार तथा एनडीपीएस ऐक्ट के एक अभियुक्त को पिछले माह मिली सजा
- 44 अन्य अभियुक्तों को भी मिली है सजा
केटी न्यूज/बक्सर
अपराधियों पर लगाम लगाने तथा उन्हें सजा दिलाने मंे बक्सर पुलिस इन दिनों खासे तत्पर है। जिस कारण अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है। पीड़ितो को त्वरित न्याय दिलाने में पुलिस ने स्पीडी ट्रायल को भी धारदार बना दिया है। फरवरी 2023 में इसका नजारा भी देखने को मिला है। इस महीने बक्सर पुलिस ने स्पीडी ट्रायल वाले कुल चार मामलों का निष्पादन कराते हुए पांच अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलवाई है। जिसमें सबसे अधिक पॉक्सों ऐक्ट के चार तथा एनडीपीएस ऐक्ट के एक मामले शामिल है। वही सामान्य कांडो में पुलिस ने तत्परता तथा मजबूत साक्ष्यों के सहारे 42 मामलों का निष्पादन कराते हुए 44 दोषियों की सजा मुकर्रर करवाई है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार फरवरी में पुलिस ने पॉक्सों ऐक्ट के तहत धनसोई थाना कांड संख्या 109/21 के अभियुक्त तथा सरेया गांव निवासी महेश कुमार तथा सुनील कुमार को, महिला थाना कांड संख्या 118/20 के अभियुक्त चौसा के सोनू केशरी तथा नगर थाना कांड संख्या 532/14 के अभियुक्त सोहनी पट्टी बक्सर के देवनाथ सिंह का ससमय स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई है।
इसके अलावे एनडीपीएस ऐक्ट ( मादक पदार्थ की तस्करी ) में औद्योगिक थाना कांड संख्या 159/21 के अभियुक्त मझरियां निवासी संतोष कुमार सिंह उर्फ रसगुल्ला को सजा दिलाने में बक्सर पुलिस कामयाब हुई है। स्पीडी ट्रायल संबंधित मुकदमों के निष्पादन में स्पीडी ट्रायल प्रभारी बिगाउ राम की भूमिका की सराहना पुलिस महकमें में हो रही है। जबकि समय से कांडो का पर्यवेक्षण पूरा कर पुलिस ने 42 समान्य मुकदमों के 44 अभियुक्तों को भी सजा दिलवा अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए है।
कहते है एसपी
प्रभारी एसपी दीपक वर्णवाल ने बताया कि कांडो के पर्यवेक्षण के दौरान पुलिस को मजबूत साक्ष्य तथा गवाह तैयार करने का निर्देश दिया गया है। इन्हीं कारणों से अब अपराधिक मामलों का त्वरित निष्पादन हो रहा है तथा अपराधियों को सजा मिल रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की इस कार्यशैली से अपराधियों खासकर जघन्य अपराध को अंजाम देने वालों में पुलिस तथा कानून का भय बना हुआ है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए बक्सर पुलिस के अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।