मोहन गुप्ता फिर बने डुमरांव रेडका्रॅस के सचिव, मिली बधाई
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बक्सर द्वारा कार्य के संचालन हेतु जिला उप शाखा डुमरांव में एक नई समिति का गठन किया गया है, जिसमें सचिव के रूप में शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ़ मोहन गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वे पूर्व में भी लंबे समय तक डुमरांव रेडक्रॉस के सचिव रहे है। एक बार फिर से उन्हें सचिव बनाए जाने से उनके समर्थकों समेत शहरवासियों में खुशी व्याप्त है।
- कार्यसंचालन के लिए जिला उपशाखा डुमरांव में बनाई गई नई कमिटि
केटी न्यूज/डुमरांव
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बक्सर द्वारा कार्य के संचालन हेतु जिला उप शाखा डुमरांव में एक नई समिति का गठन किया गया है, जिसमें सचिव के रूप में शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ़ मोहन गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई है। वे पूर्व में भी लंबे समय तक डुमरांव रेडक्रॉस के सचिव रहे है। एक बार फिर से उन्हें सचिव बनाए जाने से उनके समर्थकों समेत शहरवासियों में खुशी व्याप्त है।
इसके अलावे नई कमेटि में कोषाध्यक्ष के रूप में प्रमोद कुमार, समिति सदस्य के रूप में राज परिवार के चंद्र विजय सिंह, मान विजय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरांव संदीप कुमार पांडेय, डॉ. आनंद पांडेय आदि को शामिल किया गया है।
बता दें कि पूर्व सचिव डॉ. बालेश्वर सिंह का कुछ दिन पूर्व निधन हो गया था, जिस कारण डुमरांव में रेडक्रॉस के सचिव का पद रिक्त हो गया था। जिस कारण रेडक्रॉस बक्सर ने डुमरांव में कार्यसंचालन के लिए नई कमेटी का गठन किया है। यह समिति आगामी चुनाव तक अपने कार्य में लगी रहेगी।
मोहन को फिर से सचिव बनाए जाने के बाद बधाई देने वालों का तांता लगा है। बधाई देने वालों में जिला के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव सरवन तिवारी, उपाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सत्यदेव, शशांक शेखर, अमरनाथ ओझा, रोटेरियन राजकुमार सिंह, दिनेश जयसवाल, डॉ. सी एम सिंह, डॉ. महेंद्र प्रसाद, पत्रकार नवीन पाठक, साधु वर्मा, प्रदीप जायसवाल, संजय दयाल, श्यामजी गुप्ता, संजय शर्मा, दीपक कुमार उर्फ बबलू राजन शरण, शंभु शरण नवीन, प्रदीप शरण, कमलेश सिंह, भस्माकर दुबे, शैलेंद्र श्रीवास्तव, अजय कुमार, केके गुप्ता, सुनील सिंह, अशोक सिंह, पवन गुप्ता, विनय गुप्ता, रमेश रौनियार, बंधन वर्मा, राकेश सोनी, पप्पु केशरी, पत्रकार अमरनाथ केशरी, अनिल ओझा, अशोक, मनोज मिश्र, चुन्नु, अरुण विक्रांत राकेश सोनी, डॉ. आनंद पांडेय, डॉ. शैलेश श्रीवास्तव, डॉ. राजेश, डॉ. सुमित सौरभ, डॉ. आर बी प्रसाद, मनोज कुमार, विमलेश पांडेय, रौशन गुप्ता, प्रशांत जायसवाल, रमेश केशरी, संजय केशरी, सिन्टू वर्मा, मोहम्मद परवेज अख्तर, पवन, डॉ. मनीष कुमार शशि समेत कई अन्य शामिल रहे।