डुमरांव नगर का ब्रांड एम्बेसडर बने अजय राय, मिली बधाई

मनुष्य हो या फिर जीवन जन्तु सभी को जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता है, बिना जल के जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता।

डुमरांव नगर का ब्रांड एम्बेसडर बने अजय राय, मिली बधाई

- स्वच्छता अभियान व जल जीवन हरियाली अभियान के मद्देनजर बनाया गया है ब्रांड एंबेसडर

केटी न्यूज/डुमरांव

मनुष्य हो या फिर जीवन जन्तु सभी को जीवन जीने के लिए जल की आवश्यकता है, बिना जल के जीवन की कल्पना नहीं किया जा सकता। पेयजल की बर्बादी को रोकने लिए अथक प्रयास कर रहें जलपुत्र के नाम से विख्यात डुमरांव के युवा अजय राय को डुमरांव नगर परिषद द्वारा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के अंतर्गत जल संरक्षण और स्वच्छता सर्वेंक्षण 2025 के तहत डुमरांव नगर का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। जिसका मनोनय पत्र नगर परिषद के कार्यपालक पदा

धिकारी मनीष कुमार ने अपने हाथ से दिया। अजय ने भी कार्यपालक पदाधिकारी का आभार प्रकट किया है। 

कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का कहना है कि अजय राय का जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है, इससे लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए और इस दिशा में व्यक्तिगत एवं समाजिक स्तर पर पहल करना चाहिए। अजय के ब्रांड एम्बेसडर बनने की सूचना मिलते ही नगर के लोगों में ख़ुशी की लहर सी दौड़ पड़ी है, बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है। 

इस संबंध में जब अजय राय से बात की गई तो उन्होंने बताया की छात्र जीवन में रहते हुए इस तरह का काम करना इतना आसान नहीं था, इस दौरान अनेक चुनौतियों और समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन मैंने हार नही मानी और अपने लक्ष्य पर डटा रहा। अजय का कहना है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता बशर्ते आपके सोच के ऊपर निर्भर करता है, कोई भी चीज असम्भव नहीं है, इंसान चाहे तो अपने मेहनत और इच्छा शक्ति के बदौलत कुछ भी हासिल कर सकता है। बताते चलें की अजय की पीछे छः वर्षाे से जल संरक्षण नामक अभियान चलाते आ रहे हैं, जिसके तहत उन्होंने अबतक सैकड़ों की संख्या में नल की टोटी लगा बर्बाद हो पेयजल को बचाया है। उन्हें जहां कही भी नलके में टोटी या फिर जलापूर्ति पाइप लीकेज की सुचना मिलता है, फौरन उसे दुरस्त करने में जुट पड़ते हैं। जल की बर्बादी न हो इसको लेकर उन्होंने नगर के गली, मोहल्ले के आलवे चौक-चौराहें पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल व कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं के बीच नाटक-नुक्कड़ प्रस्तुत कर जल की बर्बादी न हो इसके लिये जागरूक करने के आलवे खुद और अपने आस-पास के लोगों को जल की बर्बादी न करने के लिए शपथ भी दिलाते हैं। जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए बक्सर जिलाधिकारी के आलवे कई सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।