स्वतंत्रता दिवस को लेकर बक्सर में तैयारियों का जायजा, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
स्वतंत्रता दिवस 2025 के भव्य आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

-- 15 अगस्त को किला मैदान में आयोजित होगा मुख्य समारोह
-- 16 अगस्त को डुमरांव में मनेगा शहीद दिवस
केटी न्यूज/बक्सर
स्वतंत्रता दिवस 2025 के भव्य आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने की। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर अनुमंडल स्तर तक की तैयारियों की समीक्षा की गई तथा संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित जिला एवं अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं शांति समिति के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से जुड़े सुझाव दिए। जिलाधिकारी ने सभी की बातों को गंभीरता से सुना और आयोजन को सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय बनाने पर बल दिया।
-- ऐतिहासिक किला मैदान में होगा मुख्य समारोह
डॉ. सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को मुख्य समारोह का आयोजन ऐतिहासिक किला मैदान में होगा, जबकि 16 अगस्त को शहीद दिवस के रूप में डुमरांव के शहीद पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। किला मैदान में झंडोत्तोलन के पश्चात शहीद स्मारक तथा कवलदह स्थित कारगिल शहीद स्थल पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके बाद पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम संपन्न होगा।
-- 16 अगस्त को डुमरांव में मनाया जाएगा शहीद दिवस
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को विशेष रूप से 16 अगस्त को आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत हो और जनमानस को प्रेरित करने वाला होना चाहिए।इसके अतिरिक्त, सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक कार्यालय अपने यहां झंडोत्तोलन स्थल निर्धारित करे और जिम्मेदार कर्मी को झंडोत्तोलन की जिम्मेवारी सौंपी जाए।
हर साल की तरह इस बार भी जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारी एक-एक अनुसूचित जाति बस्ती में जाकर झंडोत्तोलन करेंगे, जिससे समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी को महादलित टोलों की सूची उपलब्ध कराने को कहा गया है।
-- मानसून को देखते हुए तैयारी करने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बैठक में मानसून को देखते हुए व्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद एवं भवन प्रमंडल बक्सर को किला मैदान में पानी की निकासी, मंच की सुरक्षा और बैठने की व्यवस्था सहित सभी जरूरी प्रबंध करने का निर्देश दिया। साथ ही 15 अगस्त से पूर्व रात में सभी प्रमुख मार्गों की सफाई कर चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सुनिश्चित करने को कहा।
बिजली आपूर्ति विभाग को भी अलर्ट मोड में रखा गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सभी निर्धारित मार्गों पर लटके और जर्जर तारों की मरम्मत पूरी कर लें, ताकि आयोजन के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना या बाधा उत्पन्न न हो। बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं शांति समिति के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
सभी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए समन्वय के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।जिलाधिकारी ने अंत में स्पष्ट किया कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि जन-जन की भावना और गर्व का प्रतीक है। इसलिए इसे पूरे सम्मान, समर्पण और सतर्कता के साथ मनाया जाए।