बेनतीजा रही किसानों के साथ तीसरी बैठक, धरना जारी

बेनतीजा रही किसानों के साथ तीसरी बैठक, धरना जारी

- 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सोमवार को भी पूरे दिन थर्मल पॉवर प्लांट के मुख्य गेट पर डटे रहे किसान

- 17 महीने से जारी हड़ताल का समाधान नहीं निकलने से प्रशासन की बढ़ी परेशानी

केटी न्यूज/चौसा

चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट के निर्माण के साथ ही उचिव मुआवजे की मांग पर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। किसान पिछले 17 महीने से लगातार धरना प्रदर्शन कर कंपनी द्वारा एक्वायर की गई जमीन का व्यवसायिक मुआवजा की मांग कर रहे है। इधर हाल के दिनों में कंपनी प्रशासन और जिला प्रशासन ने किसानों के धरने को समाप्त कराने के लिए कई सार्थक पहले किए है।

इसी कड़ी में सोमवार को एसटीपीएल कंपनी के नये मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी संजय कुमार, बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र तथा सदर डीएसपी धीरज कुमार ने निर्माणाधीन कंपनी के सभागार में किसानों के साथ तीसरे दौर की वार्ता की। लेकिन यह वार्ता भी बेनतीजा समाप्त हुई। किसान अपनी 11 सूत्री मांगों के समर्थन में अड़े रहे तथा कंपनी के मुख्य गेट के पास पूरे दिन धरना प्रदर्शन करते रहे।

हालांकि, किसानों में कंपनी के नये मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी के साकारात्मक रवैये से यह उम्मीद जगी है कि जल्दी ही उनकी मांगे पूरी की जाएगी तथा धरना समाप्त होगा। लेकिन, जबतक कोई ठोस पहल नहीं होती है तबतक किसान अपने धरना को समाप्त करने पर राजी नहीं हुए। किसानों का कहना था कि अबतक उन्हें प्रशासन तथा कंपनी द्वारा कई बार आश्वासन मिला है।

लेकिन, उसे अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका है। जिस कारण किसानों की हकमारी हो रही है। किसानों ने कहा कि जब तक किसानों की मांग का समाधान नहीं हो जाता धरनास्थल यही रहेगा और कंपनी का सारा कार्य बन्द रहेगा। किसानों का कहना है कि कंपनी प्रशासन के साथ ही

जिला प्रशासन तथा स्थानीय सांसद ने भी उन्हें ढगने का प्रयास किया है। लेकिन किसान अपनी मांगों को पूरा होने बिना धरना समाप्त करने वाले नहीं है।