नावानगर थाने के मोबाइल फोन में इनकमिंग कॉल की सुविधा बंद

नावानगर थाने के मोबाइल फोन में इनकमिंग कॉल की सुविधा बंद

केटी न्यूज/केसठ 

नावानगर थाना क्षेत्र के लोगों को सोमवार को एक अजीब परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, सोमवार को नावनगर थाने के जिओ मोबाइल नंबर पर कॉल नहीं लगने के कारण यह परेशानी सामने आई। दिन भर लोगों के द्वारा थाने के जियो नंबर पर कॉल किया जाता रहा लेकिन, कॉल नहीं मिला। बाद में पुलिस सूत्रों से यह ज्ञात हुआ कि एसपी कार्यालय से मोबाइल फोन का मासिक रिचार्ज नहीं कराया गया है

जिसके कारण फोन बंद है। रिचार्ज नहीं होने के कारण थाना क्षेत्र के लोग परेशान रहे। फोन करने पर लोगों को केवल एक ही संदेश सुनाई दे रहा था कि इस नंबर पर इनकमिंग कॉल की सुविधा उपलब्ध नहीं है। रविवार की देर रात्रि से शुरू हुई यह समस्या सोमवार की शाम तक बनी रही। नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ के लोगों ने बताया कि ने बताया कि थाने में कुछ काम को लेकर बात करना था।

लेकिन, थाने के जिओ नंबर 6207926818 पर फोन किया गया लेकिन फोन का इन कमिंग खत्म होने के कारण संपर्क बाधित रहा। लोग बताते हैं कि जिओ नंबर आसानी से लग जाता है। ऐसे में अधिकांश लोगों ने बीएसएनल का नंबर अपने मोबाइल से डिलीट भी कर दिया है।

संभवतः बीएसएनल फोन कि नेटवर्क में सदैव बनी रहने वाली परेशानियों को लेकर ही राज्य मुख्यालय के द्वारा बीएसएनल के साथ-साथ जिओ के नंबर भी दिए गए थे। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक ने अमृता कुमारी ने बताई की जिले में इसकी सूचना दे दी गई है।