गणतंत्र दिवस समारोह में अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे स्कूली बच्चें

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राज हाईस्कूल के खेल मैदान में होगा। जहां विभिन्न स्कूलों के दस टीमें मार्च पास्ट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगें। उस दौरान स्कूली बच्चे अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधरित झांकियों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण बनेगा।

गणतंत्र दिवस समारोह में अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे स्कूली बच्चें

- बैठक में अनुमंडल प्रशासन ने तय की रूपरेखा

केटी न्यूज/डुमरांव 

गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह राज हाईस्कूल के खेल मैदान में होगा। जहां विभिन्न स्कूलों के दस टीमें मार्च पास्ट के दौरान राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगें। उस दौरान स्कूली बच्चे अपने कलाओं का प्रदर्शन करेंगे। समारोह में निजी व सरकारी स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधरित झांकियों का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण बनेगा।

शनिवार को अनुमंडल के सभागार में एसडीओ राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान इसकी रूपरेखा तय की गयी और इस समारोह की सफलता को लेकर विभिन्न विभागों व स्कूलों को दायित्व सौंपा गया। बैठक के दौरान शहीद स्मारक व खेल मैदान की सफाई के साथ सजाने-संवारने का जिम्मा नगर परिषद प्रशासन को दिया गया जबकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस मुस्तैद रहेगी। बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण व उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक टीम की प्रस्तुतियां सामाजिक उपदेश, राष्ट्रीयता और देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होनी चाहिए। सभी संबंधित विभागों को अपने-अपने दायित्वों का समय पर निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने आम नागरिकों को भी पूरे जोश के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होने का आग्रह किया। खेल मैदान में एम्बुलेंस सेवा के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहेगी।

मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता मो शहजाद अहमद, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, नप ईओ मनीष कुमार, नप के प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, प्रो. श्रीकांत सिंह, अनुराग मिश्रा, शत्रुघ्न प्रसाद उर्फ मोहन गुप्ता, संजय सिन्हा, अभयानंद प्रजापति, संजय चंद्रवंशी, प्रमोद जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।