नेताजी के आशीर्वाद से मैनपुरी में कमल खिलेगा : योगी

नेताजी के आशीर्वाद से मैनपुरी में कमल खिलेगा : योगी

- लोकसभा उपचुनाव : चुनावी सभा में गरजे उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा पर बोला हमला 

एजेंसी/मैनपुरी

मैनपुरी में होनेवाले लोकसभा उपचुनाव को लेकर सोमवार को आयोजित सभा में उप्र के सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैनपुरी ऋषि-मुनियों की धरती रही है। इस धरती ने कई संत दिए। इस धरती ने बदलाव दिया। लेकिन, इस धरती को विकास से वंचित रखा गया। किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया गया। आज यूपी में हर वर्ग का विकास हो रहा है। हमने 45 लाख आवास दिया। उन्होंने कहा कि अब मैनपुरी का भी विकास होगा। अखिलेश यादव के गढ़ करहल में उतरे सीएम योगी ने कहा कि आपके पास आप के विधायक नहीं आएंगे, लेकिन विधायक मित्र जरूर आएगा। सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से आजमगढ़ में जीत मिली। रामपुर में हमारे उम्मीदवार जीते। अब उनके आशीर्वाद से मैनपुरी में भी कमल खिलेगा। हम बिना भेदभाव के विकास का कार्य करेंगे।

समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी बन गई है 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर जोरदार हमला बोला। बिना शिवपाल का नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों की स्थिति आजकल फुटबॉल जैसी हो गई है। कोई इधर से पैर मारता है तो कोई उधर से पैर मार रहा है। शिवपाल पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थिति पेंडुलम की तरह हो गई है, वे इधर-उधर डोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी बन गई है। एक ही परिवार के लोगों का विकास हुआ। अन्य किसी का भी विकास नहीं किया गया। भाजपा अगर से जीतती है तो विकास की धारा यहां भी बहेगी। योगी ने कहा कि सम्मान- स्वाभिमान के लिए काम करना होगा। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि ये सिर्फ इमोशनल कार्ड खेलेंगे। काम की बात कोई नहीं करेंगे। भाजपा ही मैनपुरी का विकास करेगी। इसलिए, भाजपा के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को भारी मतों से जीत दिलाएं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। यहां पर कानून व्यवस्था का राज है। कोई अराजकता को न बर्दाश्त कर सकता है न अराजक तत्वों को। जमीन विवाद के मामलों पर उन्होंने कहा कि भू माफियाओं पर कार्रवाई होगी। किसी भी लोगों की जमीन हड़पने नहीं दी जाएगी। अपराधिक तत्चों को उनकी सही जगह पहुंचाने का कार्य होगा।

अखिलेश का आरोप... मैनपुरी के अधिकारी ग्राम प्रधानों वोट न डलवाने के लिए धमका रहे हैं

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी और मैनपुरी के जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अखिलेश ने एक निजी टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा है कि मैनपुरी के पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक लोग स्थानीय ग्राम प्रधानों को वोट ना डलवाने के लिए धमका रहे हैं। अखिलेश यादव ने अपनी बातचीत में कहा है कि मैनपुरी के सीडीओ, थानेदार और अन्य अफसर फोन पर प्रधानों को धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा दबाव बनाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के इलाकों में वोट ना पड़ सके। अखिलेश यादव की पार्टी ने हाल ही में मैनपुरी के प्रशासनिक अफसरों के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी। अखिलेश यादव ने कहा है कि थानेदारों की ओर से प्रधानों पर बेवजह दबाव बनाया जा रहा है। इससे पहले भी अखिलेश ने कहा था कि रामपुर और मैनपुरी में बीजेपी अफसरों से दबाव बना रही है, ऐसे में निष्पक्ष चुनाव के लिए यहां के अफसरों को बदलना चाहिए।