पुलिस महानिदेश आवार्ड से सम्मानित हुए डुमरांव डीएसपी, डीआईजी ने दिया आवार्ड व मेडल

बेहतर पुलिसिंग तथा कांडो के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को पुलिस महानिदेशक आवार्ड से सम्मानित किया गया है।

पुलिस महानिदेश आवार्ड से सम्मानित हुए डुमरांव डीएसपी, डीआईजी ने दिया आवार्ड व मेडल

केटी न्यूज/बक्सर

बेहतर पुलिसिंग तथा कांडो के उद्भेदन में बेहतर कार्य करने वाले डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी को पुलिस महानिदेशक आवार्ड से सम्मानित किया गया है। गुरूवार को उन्हें यह आवॉर्ड व प्रशस्ति पत्र शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने अपने कार्यालय में दिया। इस दौरान डीआईजी ने उनके बेहतर पुलिसिंग तथा कार्यों के प्रति निष्ठा व समपर्ण की सराहना की। डीआईजी ने उन्हें निष्ठावान पुलिस पदाधिकारी बताया तथा कहा कि वे कांडो के उद्भेदन के साथ ही आम जनता से बेहतर संबंध बना अपराध नियंत्रण के जीरो टॉलरेंस की नीति को धरातल पर उतार रहे है। वही, पुलिस महकमें की मानें तो उन्हंे यह सम्मान कृष्णाब्रह्म थाना कांड संख्या 836/23 सीएसपी संचालक से लूट का त्वरित व सफल उद्भेदन के लिए दिया गया है। बता दें कि डुमरांव डीएसपी का पदभार संभालने के बाद से डीएसपी ने कई जटिल मामलों का उद्भेदन कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है। उनके योगदान के साथ ही सिकरौल थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में अक्षय पांडेय व उर्फ बड़े पांडेय की दरवाजे पर सोए अवस्था में धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी गई थी। यह मामला काफी पेचीदा था, लेकिन डीएसपी ने अपनी सूझबुझ से इस मामले का न सिर्फ सफल उद्भेदन किया, बल्कि हत्याकांड में शामिल उसकी पत्नी ममता व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इसके बाद अनुमंडल के कई थानों हुए हत्या, लूट व छिनतई जैसी घटनाओं का उद्भेदन व अपराधियों व लूटेरों की गिरफ्तारी से अपराधियों में भय व्याप्त हो गया है। 

अनोखी कार्यशैली की भी होती है सराहना

बता दें कि डुमरांव डीएसपी काफी ईमानदार छवि के है। इसके साथ ही वे आम जनता के लिए काफी सरल व सहज है, जिस कारण जनता उनसे बेझिझक मिलती है तथा उन्हें न्याय भी मिलता है। उनके मिलनसार मिजाज व ईमानदारी की चर्चा पूरे अनुमंडल में होती है। वे कई बार सड़क पर दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद भी करते आए है। उनके इस कार्य से अबतक एक दर्जन लोगों की जान बच चुकी है। उनकी अनोखी कार्यशैली की लोग जमकर सराहना करते है। पुलिस महानिदेशक आवार्ड मिलने के बाद डीएसपी ने कहा कि अपराध नियंत्रण व शराब तस्करी रोकने के साथ ही पुलिस पब्लिक फ्रैंडली को धरातल पर उतारने के प्रति उनके इरादे और मजबूत हुए है।