डुमरांव में रबी फसल की तैयारी तेज, अनुदानित बीज वितरण शुरू — किसानों में दिखा उत्साह
डुमरांव प्रखंड में रबी फसलों की बुवाई की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है। इसी बीच प्रखंड कृषि कार्यालय ने किसानों को राहत देते हुए अनुदानित दर पर बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गेहूं, चना, मसूर और मटर जैसी प्रमुख फसलों के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में किसानों ने आवेदन किया है

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव प्रखंड में रबी फसलों की बुवाई की तैयारी अब जोर पकड़ चुकी है। इसी बीच प्रखंड कृषि कार्यालय ने किसानों को राहत देते हुए अनुदानित दर पर बीज वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। गेहूं, चना, मसूर और मटर जैसी प्रमुख फसलों के लिए इस बार रिकॉर्ड संख्या में किसानों ने आवेदन किया है।

प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्रुति प्रिया ने बताया कि किसानों को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज मिले, इसके लिए विभाग पूरी पारदर्शिता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार अलग-अलग योजनाओं के तहत बड़े पैमाने पर बीज वितरण का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के तहत 36 क्विंटल गेहूं और 14 क्विंटल हरा मटर का वितरण किया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में 1600 क्विंटल से अधिक प्रमाणित गेहूं बीज और 120 क्विंटल चना बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया है।

दलहन और तेलहन फसलों के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत मसूर की दो प्रजातियों के कुल 142 क्विंटल बीज और तेलहन मिशन के अंतर्गत सरसों के 3 क्विंटल बीज अनुदानित दर पर उपलब्ध हों

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरी तरह सरल और पारदर्शी बनाया गया है ताकि हर किसान इसका लाभ उठा सके। आवेदन के लिए पंजीकरण नंबर या आधार कार्ड जरूरी है। कृषि पदाधिकारी ने किसानों से अपील की कि वे अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें ताकि समय पर बीज मिल सके और बुवाई में देरी न हो।

कृषि विभाग का लक्ष्य है कि कोई भी किसान बीज के अभाव में अपनी खेती से वंचित न रह जाए। विभागीय तैयारी और किसानों का उत्साह यह संकेत दे रहा है कि इस बार डुमरांव में रबी फसल का उत्पादन नई ऊंचाइयों को छू सकता है।
