लेजेंड स्कूल डुमरांव में तारों भरे आसमान के नीचे बच्चों ने दिखाया विज्ञान का कमाल
डुमरांव का लेजेंड स्कूल सोमवार को रचनात्मकता, उत्साह और विज्ञान के रंगों से सराबोर रहा। अवसर था विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का, जिसमें नन्हे वैज्ञानिकों ने अपने अनोखे प्रयोगों और मॉडल के जरिए सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण रहा लाइव तारामंडल शो, जिसे पहली बार विद्यालय में प्रदर्शित किया गया। इस शो ने बच्चों को अंतरिक्ष और ग्रह-नक्षत्रों की रोमांचक सैर कराई
-- लेजेंड स्कूल में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी ने बटोरा सबका ध्यान
केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव का लेजेंड स्कूल सोमवार को रचनात्मकता, उत्साह और विज्ञान के रंगों से सराबोर रहा। अवसर था विज्ञान प्रदर्शनी सह बाल मेला का, जिसमें नन्हे वैज्ञानिकों ने अपने अनोखे प्रयोगों और मॉडल के जरिए सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी आकर्षण रहा लाइव तारामंडल शो, जिसे पहली बार विद्यालय में प्रदर्शित किया गया। इस शो ने बच्चों को अंतरिक्ष और ग्रह-नक्षत्रों की रोमांचक सैर कराई।

विद्यालय परिसर में आयोजित इस भव्य मेले में यूकेजी से लेकर कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने विज्ञान मॉडल, हस्तनिर्मित कलाकृतियां और पर्यावरण से जुड़ी रचनाओं के माध्यम से अपनी कल्पनाशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रदूषण नियंत्रण जैसे विषयों पर प्रस्तुत मॉडल दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। अभिभावकों और अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन भविष्य के वैज्ञानिकों की नींव मजबूत करेगा।

विद्यालय के डायरेक्टर संजय कुमार सिंह उर्फ सिंकु सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में जिज्ञासा, नवाचार और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि बच्चे केवल किताबों तक सीमित न रहें, बल्कि प्रयोग, अवलोकन और खोज के माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को समझें।

उन्होंने आगे बताया कि विद्यालय में लगाया गया लाइव तारामंडल शो विशेष रूप से गोरखपुर से मंगाया गया था, ताकि बच्चों को अंतरिक्ष के रहस्यों को नजदीक से जानने का अनुभव मिल सके। शो देखने के बाद बच्चों ने उत्साहपूर्वक बताया कि यह अनुभव किसी विज्ञान यात्रा से कम नहीं था।

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं। इनसे न केवल सीखने की प्रक्रिया रोचक बनती है, बल्कि बच्चों में नवाचार की भावना और वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी विकसित होता है। इस तरह लेजेंड स्कूल की यह विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेला बच्चों के लिए सीख और मनोरंजन का एक जीवंत संगम बन गया, जिसने सभी को यह संदेश दिया कि विज्ञान सिर्फ किताबों में नहीं, हमारी सोच और जिज्ञासा में बसता है।

इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार मिश्र, संजय सिंह, अरूण दूबे, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अंबिका चौधरी, ब्रिजेश कुमार, अंकित कुमार, रूचि शर्मा, आनंद दूबे, सतीश ठाकुर, गोपाल चौबे, चंदन कुमार, अजय मिश्र, ब्यूटी जायसवाल, अंजली पांडेय, शिवम अग्रहरी, धनु कुमार, डिंपल, आंकाक्षा, सुमन आदि शिक्षकों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
