शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी बच्चो के सर्वांगीण विकास पर चर्चा

प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालयों में विभागीय निर्देश के अनुसार बुधवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा अभियान के तहत बच्चो के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित था। निजी विद्यालयों की तर्ज पर आयोजित इस गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी बच्चो के सर्वांगीण विकास पर चर्चा

केटी न्यूज/केसठ। 

प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक विद्यालय व मध्य विद्यालयों में विभागीय निर्देश के अनुसार बुधवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह संगोष्ठी हरेक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा अभियान के तहत बच्चो के सर्वांगीण विकास पर केंद्रित था। निजी विद्यालयों की तर्ज पर आयोजित इस गोष्ठी में प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विशेष रूप से गोष्ठी में शामिल होने के लिए महिला अभिभावकों में विशेष उत्साह देखा गया। स्कूलों के द्वारा भी अभिभावकों का विद्यालय में बढ़ चढ़कर स्वागत किया गया।   इस शिक्षक अभिभावक गोष्ठी मे सर्वप्रथम अभिभावको को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

इसके बाद विद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं, छात्र-छात्राओं के पठन पाठन से संबंधित विषय वस्तु आदि पर विस्तार से चर्चा कर अभिभावकों की राय ली गई। अभिभावकों ने भी इस अवसर पर खुलकर अपने विचार रखे। शिक्षकों ने अभिभावकों से होमवर्क कराने के साथ-साथ बच्चों को पढ़ने के लिए उचित स्थान तथा माहौल प्रदान करने का आग्रह किया गया। शिक्षकों के इस आग्रह पर अभिभावकों ने भी सहयोग का वादा किया तथा अपने-अपने बच्चों की निगरानी के साथ-साथ उन्हें पढ़ने के लिए उचित अवसर तथा माहौल देने का वादा किया। अभिभावको ने विद्यालय के द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की गई। वही इस संगोष्ठी के बाद विद्यालय में शीतकालीन अवकाश कर दी गई है।