कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में होगी मतगणना प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल सुबह

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाजार समिति में होगी मतगणना प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल सुबह

- डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत के लिए बनाए गए हैं 14-14 टेबल

-मतगणना केन्द्र पर लागू रहेगी धारा 144

-प्रत्याशी व उनके मतगणना एजेंटों को मोबाईल व कैलुकेटर के अलावा -किसी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं

- सुबह आठ बजे शुरू होगी मतगणना, छह राउंड तक होगी डुमरांव के वोटों की गिनती 

चेयरमैन और उप चेयरमैन का फाइनल रिजल्ट डुमरांव के छठे राउंड की गिनती के बाद जारी होगी 

केटी न्यूज/बक्सर

शुक्रवार को संपन्न हुए डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को बक्सर बाजार समिति में होगी। इसकी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रत्याशियों तथा उनके मतगणना एजेंटों के लिए भी जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा गाइड लाइन जारी किये गये हैं। उन्हें मोबाईल तथा कैलुकेटर के साथ ही किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं हैं। इटाढ़ी नगर पंचायत के लिए 5 तथा डुमरांव नगर परिषद के मतगणना के लिए कुल 14 टेबल बनाए गए हैं। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। 

बताया जा रहा है कि इटाढ़ी की मतगणना तीसरे राउंड में खत्म हो जाएगी। वहीं डुमरांव का छठे राउंड तक चलेगा। बता दें कि इटाढ़ी में 15 जबकि डुमरांव में 85 मतदान केन्द्रों पर हुए चुनाव का मतगणना करना हैं। बक्सर सदर एसडीओ धीरेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रविवार को निर्धारित समय से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना के लिए तीनों पदों के लिए अलग अलग मतगणना हाल बनाया गया है। पहले राउंड का रिजल्ट आधे घंटे के अंदर जारी कर दिया जाएगा। जबकि चेयरमैन और उप चेयरमैन का फाइनल रिजल्ट डुमरांव के छठे और इटाढ़ी के तीसरे राउंड के बाद जारी किया जाएगा।

 

थ्री लेयर की जांच के बाद प्रत्याशियों व अभिकर्ताओं को मिलेगी इंट्री

निकाय चुनाव के मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

मतगणना स्थल पर धारा 144 भी लागू रहेगा। मतगणना केन्द्र के बाहर प्रत्याशियों के जुलूश निकालने पर रोक रहेगी। वही मतगणना केन्द्र पर उपद्रव या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। प्रशासन द्वारा मतगणना स्थल पर थ्री लेयर की सुरक्षा घेरा बनाया है। प्रत्याशियों और उनके मतगणना अभिकर्ता को इस थ्री लेयर की जांच से गुजरने के बाद ही मतगणना कक्ष में एंट्री मिलेगी। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों को मोबाइल फोन और कैलकुलेटर ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। वे सिर्फ कागज और कलम ले जा सकते हैं। 

बाजार समिति रोड में चलेगी सिर्फ पुलिस प्रशासन की वाहन

मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए प्रशासन द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए है। इसी कड़ी में बाजार समिति रोड में नो एंट्री लागू किया गया हैं। मतगणना के दौरान सिर्फ पुलिस और प्रशासन की वाहनें ही चलेगी। निजी व यात्री वाहनों को चलाने पर रोक रहेगी। पूर्व संध्या पर ही प्रशासन द्वारा अंबेडकर चौक तथा पांडेयपट्टी रेलवे क्रासिंग के पास बैरियर लगा दिया गया हैं। रविवार को पूरे दिन बैरियर लगा रहेगा।