शराब उगलने लगी कोलिया ताल की उर्वर भूमि, देख कर भौचक हुई पुलिस
- दो दर्जन से अधिक भट्ठियों को पुलिस ने किया ध्वस्त, तीन हजार लिटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट
- लंबे समय से कोलिया ताल में चल रहा था शराब निर्माण का खेल
केटी न्यूज/सिमरी
कोलिया ताल की भूमि काफी उर्वर मानी जाती है। किसानों के लिए यह भूमि वरदान साबित होती है। खासकर इस जमीन में रबी फसलों का उत्पादन बेहतर होता है, लेकिन अब इस जमीन का नाम फसलों के उत्पादन के साथ ही शराब उत्पादन से भी जुड़ गया है। रविवार की शाम सिमरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जब कोलिया ताल में छापेमारी किया तो वहा एक के बाद एक करीब दो दर्जन की संख्या में शराब की भट्ठियों को देख पुलिस खुद भौचक हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने सभी भट्ठियों को ध्वस्त करने के साथ ही वहा से मौजूद तीन हजार अर्द्धनिर्मित शराब को जमीन पर गिरा विनष्ट कर दिया। जबकि भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए।
बताया जाता है कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि कोलिया ताल में बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से शराब का निर्माण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित कर कोलिया ताल इलाके में छापेमारी अभियान चलाया। सैकड़ों एकड़ में फैले इस कोलिया ताल में जगह जगह शराब की भट्ठिया सुलग रही थी। पुलिस ने सभी भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान वह सैकड़ो प्लास्टिक के डब्बे समेत कई अन्य उपकरण बरामद किए। गौरतलब है कि कोलिया ताल थाना तथा सड़क मार्ग से दूर एकांत व शांत क्षेत्र में स्थित है। जिस कारण वहा कभी पुलिस टीम नहीं पहुंचती है। जानकारों का कहना है कि यही कारण है कि शराब तस्करों द्वारा इस जगह को अपने कारोबार के लिए मुफिद माना जा रहा था। इधर भट्ठियों को ध्वस्त करने के बाद पुलिस अब शराब निर्माण करने वाले तस्करों की पहचान में जुट गई है। पुलिस इसके लिए अपने विभिन्न श्रोतो का उपयोग कर इस धंधे में शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है।