डीएम ने आरसीसीएचएल पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

डीएम ने आरसीसीएचएल पुल के निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

केटी न्यूज/जहानाबद

जिलाधिकारी रिची पांडेय ने बुधवार को बंधुगंज-भारथु-सुखियावा पथ के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, जहानाबाद को विभाग द्वारा निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया। निरीक्षण में बंधुगंज पंचायत अंतर्गत झुनकी नगर में एनएच-110 के तहत बनाये जा रहे आरसीसीएचएल पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। एनएच-110 पुल के दोनों ओर पहुंच पथ में अधिग्रहित भूमि के मौजा संबंधित रैयतों के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी ने रैयतों की समस्याएं को सुनी और संबंधित पदाधिकारी को निदेश दिया कि अधिग्रहित भूमि के दावा करने वाले रैयतों का कागजातों का जांच कर शीघ्र एलपीसी निर्गत करें। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निदेश दिया कि रैयतों की समस्याओं को सुन कर उनसे समन्वय स्थापित करें तथा उन्हें भूमि अधिग्रहण हेतु आवश्यक सुविधा उपलब्ध करायें। डीएम ने रैयतों से अपील किया गया कि मुआवजा राशि भूमि अधिग्रहण हेतु जो निर्धारित है, उसे तत्काल लें। निर्माण कार्य को अवरुद्ध ना करें। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा जो भी आदेश पारित किया जाएगा उसका अनुपालन किया जाएगा।