बारिश से सड़कें धंसने का संकट, डीएम के आदेशों की हुई अनदेखी

जौनपुर। जनपद में देर रात हुई बारिश से शहर की सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। डीएम कार्यालय के सामने सुबह एक स्कूल बस धंस गई, जिसे अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत करवाया।

बारिश से सड़कें धंसने का संकट, डीएम के आदेशों की हुई अनदेखी

केटी न्यूज़/ जौनपुर

जौनपुर। जनपद में देर रात हुई बारिश से शहर की सड़कों पर कई जगह गड्ढे बन गए हैं। डीएम कार्यालय के सामने सुबह एक स्कूल बस धंस गई, जिसे अधिकारियों ने तुरंत मरम्मत करवाया। लेकिन चार घंटे बाद उसी जगह फिर से एक वाहन सड़क में धंस गया। दूसरी ओर, आरटीओ कार्यालय के पास एक जर्जर खंभा गिरने से बड़ी घटना होने से बच गया।

नगर के बदलापुर पड़ाव से लेकर कटघरा तक सड़क पूरी तरह से धस चुकी है। वहां के लोगों ने सुबह यह दृश्य देखा तो वे चौंक गए। लोगों का कहना है कि जौनपुर में विकास के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन यहां का नजारा देखकर लगता है कि विकास बहुत दूर है। तस्वीरों में देखिए किस तरह लंबी दूरी तक सड़क धंस गई है। आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोग पूछ रहे हैं कि क्या यही है जौनपुर का विकास?

कहा जा रहा है कि जौनपुर में हर तरफ अच्छी सड़कों का निर्माण हो गया है, नालियां बन गई हैं, और पानी नहीं रुकता। लेकिन असलियत में तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। 

शहर में लोकसभा चुनाव से पहले सीवर लाइन डालने का काम किया गया था। उस दौरान खोदी गई सड़कों को ठीक करने की जिम्मेदारी भी उसी कार्यदायी संस्था की थी, लेकिन सीवर लाइन डालने के बाद उन्होंने केवल औपचारिकता पूरी कर ली।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने आदेश दिया था कि 27 सितंबर तक शहर के अंदर सभी सड़कें, नाले, और गड्ढे भर दिए जाएं, खासकर नवरात्रि के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए। लेकिन देर रात हुई बारिश ने फिर से स्थिति उजागर कर दी है। अब देखना यह है कि क्या जौनपुर वास्तव में गड्ढा मुक्त हो पाएगा या हालात ऐसे ही बने रहेंगे।