प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमो भारत ट्रेन चौथे सेक्शन का करेंगे शुभारंभ

नमो भारत ट्रेन का दिल्ली और मेरठ से कनेक्ट होने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री रविवार को नमो भारत ट्रेन 12 किमी का नया सेक्शन यात्रियों के लिए खोलेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमो भारत ट्रेन चौथे सेक्शन का करेंगे शुभारंभ
PM Modi

केटी न्यूज़/दिल्ली

नमो भारत ट्रेन का दिल्ली और मेरठ से कनेक्ट होने का समय आ गया है। प्रधानमंत्री रविवार को नमो भारत ट्रेन 12 किमी का नया सेक्शन यात्रियों के लिए खोलेंगे। साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक का यह सेक्शन छह किमी अंडर ग्राउंड और करीब इतना ही एलीवेटेड बनाया गया है। साहिबाबाद से नमो भारत लिंक रोड के साथ एलीवेटेड ट्रैक पर वैशाली तक जाएगी और फिर अंडर ग्राउंड हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नमो भारत ट्रेन चौथे सेक्शन का शुभारंभ करेंगे। प्रधाानमंत्री वायु मार्ग से हिंडन पहुंचेंगे और वहां से साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन। साहिबाबाद स्टेशन में सेरेमनी होगी और फिर नमो भारत ट्रेन में सवारी करते हुए प्रधानमंत्री दिल्ली जाएंगे। देश की राजधानी में पहली नमो भारत ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में प्रवेश करेगी। इस सेक्शन के ऑपरेशनल होने को लेकर लोगों में उत्साह है। हालांकि प्रधानमंत्री का फाइनल कार्यक्रम आना अभी बाकी है, एनसीआरटीसी की ओर से भी इस संबंध में कोई एनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन पुलिस समेत तमाम विभाग प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम पर तैयारी में जुट गए हैं।