रामलला के जन्मोत्सव पर हुआ उनका 'सूर्य अभिषेक'

इस आयोजन में सबसे खास है भगवान श्री रामलला का 'सूर्य तिलक'। इस अद्भुत पल के लिए वैज्ञानिकों ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

रामलला के जन्मोत्सव पर हुआ उनका 'सूर्य अभिषेक'
Ramlala's Surya Abhisheka

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली रामनवमी है। इस रामनवमी को खास बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या में इसके लिए बड़ा आयोजन किया गया है। इस आयोजन में सबसे खास है भगवान श्री रामलला का 'सूर्य तिलक'। इस अद्भुत पल के लिए वैज्ञानिकों ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई थी।

आज यानी रामनवमी के दिन अयोध्या की राम मंदिर में अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा.रामनवमी के मौके पर रामलला का सूर्य तिलक किया गया।दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर सूर्य की किरणों से श्री राम चंद्र जी का तिलक किया गया।किरणे भगवान राम के मस्तिष्क पर पड़ी और एक अद्भुत नजारा देखने को मिला।करीब 5 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य का टिका बना रहा।इस कार्यक्रम में रामलला की मूर्ति बनने वाले मूर्तिकार योगी राज भी मौजूद रहें।

सूर्य की किरणों को पहले अलग-अलग तीन दर्पणों के जरिए अलग-अलग एंगल में सूर्य तिलक के लिए डायवर्ट किया गया।इसके बाद पीतल के पाइपों के जरिये किरणें आगे बढ़ते हुए लेंस के जरिए सीधा रामजी के मस्तिष्क पर पड़ी।आज के दिन अयोध्या की राम मंदिर में ऐसा नजारा देखकर करोड़ों लोग भाव-विभोर हो गए।राम मंदिर में रामलला के सूर्य अभिषेक का सफल परीक्षण 10 अप्रैल को भी किया गया था।अयोध्या में इस अद्भुत नज़ारे को देखने के लिए 100 से अधिक जगहों पर बड़ी बड़ी LED स्क्रीन लगाई गई थी।जिससे लोग आराम से दर्शन कर पाएं।