सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता-डीजीपी प्रशांत कुमार
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए साल की शाम पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि नया साल नई उम्मीदें, खुशियां और नए संकल्प लेकर आता है।
केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने नए साल की शाम पर सभी को बधाई देते हुए युवाओं से विशेष अपील की है। उन्होंने कहा कि नया साल नई उम्मीदें, खुशियां और नए संकल्प लेकर आता है। इसे खुशी और जिम्मेदारी के साथ मनाएं। शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, बाइक पर तीन लोग न बैठें, हेलमेट का इस्तेमाल करें और गति सीमा का पालन करें।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है, याद रखें सभी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नियमों का पालन न करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।अगर आप नए साल का जश्न मनाना चाह रहे हैं तो शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं वरना नया साल जेल में ही होगा। आइए आपको बताते हैं कि देश में ड्रिंक और ड्राइव करते पकड़े जाने पर कितने का चालान है और जुर्माना कितना है। अगर कोई पहली बार ड्रिंक एंड ड्राइव करते पकड़ा जाता है तो उसे 10,000 रुपये तक का जुर्माना या 6 महीने की जेल हो सकती है। वहीं, अगर दूसरी बार पकड़ा जाता है तो उसे 15,000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा या फिर 2 साल की जेल हो सकती है। इसके अलावा कोई बार-बार पकड़ा जाता है, तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है और वाहन भी जब्त किया जा सकता है।