संभल हिंसा के आईएसआई व अलकायदा संगठन से जुड़े तार
संभल हिंसा की जांच में मिले खुफिया इनपुट ने खलबली मचा दी है। हिंसा के तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका सामने आई है।
केटी न्यूज़/संभल
संभल हिंसा की जांच में मिले खुफिया इनपुट ने खलबली मचा दी है। हिंसा के तार आतंकी गतिविधियों से जुड़े होने की आशंका सामने आई है। एसआईटी को शक है कि संभल के दीपा सराय और नखासा में रह रहे।आईएसआई व अलकायदा संगठन के लोगों ने बवाल के लिए हथियारों की सप्लाई और फंडिंग की थी।
खुफिया विभाग का पहला शक संभल के रहने वाले शारिक साठा पर है, जो आतंकी दाऊद की गैंग का सदस्य है।शारिक पर अलग-अलग राज्यों में 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह कुछ साल पहले दुबई भाग गया था। पुलिस को शक है कि 24 नवंबर को हुई हिंसा में शारिक ने फंडिग करने के साथ हथियार भेजे जिसके बाद उनके गुर्गों ने घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा संभल पुलिस के खुफिया विभाग ने पांच और आतंकियों को चिन्हित किया है जिनका संबंध संभल से है। पुलिस को शक है कि इन पांचों में से ही किसी ने संभल में हिंसा में इस्तेमाल किए गए हथियार और पैसा उन तक पहुंचाया हो। पांच आतंकियों के नाम में दो अहम नाम शाहिद अख्तर और उस्मान हुसैन है।