क्या हाईवे की पुलिसिंग कोने में गाड़ी लगाकर, मोबाइल देखने के लिए ही रह गयी है-अखिलेश यादव

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग डॉक्टर थे।

क्या हाईवे की पुलिसिंग कोने में गाड़ी लगाकर, मोबाइल देखने के लिए ही रह गयी है-अखिलेश यादव
Akhilesh Yadav

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पांचों लोग डॉक्टर थे। पांचों डॉक्टर सैफई मेडिकल कॉलेज में तैनात थे।वह लखनऊ से वापस सैफई जा रहे थे।इस हादसे में एक अन्य युवक भी घायल हुआ है।

इस हादसे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।उन्होंने अपने एक्स पर लिखा,हर एक जान अनमोल होती है, लेकिन जान बचानेवाले डॉक्टरों की जान जाना और भी अधिक दुखद घटना है। श्रद्धांजलि! उप्र भाजपा सरकार को ये सोचना चाहिए कि एक्सप्रेसवे पर अचानक हादसों की संख्या क्यों बढ़ गयी है।

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार से कुछ सवाल भी किए। अखिलेश यादव ने पूछा,क्या भाजपा सरकार, सपा के समय में बने इस विश्वस्तरीय एक्सप्रेसवे की देखरेख करने की योग्यता और क्षमता नहीं रखती है या फिर जानबूझकर ऐसा किया जा रहा है। क्या हाईवे की पुलिसिंग कोने में गाड़ी लगाकर, मोबाइल देखने के लिए ही रह गयी है। जब मोबाइल से सिर उठाएंगे तब तो देखेंगे कि कौन गलत-सही गाड़ी चला रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में ‘लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे‘ के प्रति द्वेष भरा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी क़ीमत जनता अपनी जान गंवाकर चुका रही है।