वारदात को अंजाम देने जा रहे लुटेरे की पुलिस से भिड़ंत, गोली मारकर किया लंगड़ा
शुक्रवार देर रात ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में स्वाट टीम और ट्रोनिका थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वारदात को अंजाम देने निकले शातिर लुटेरे की पुलिस टीम से भिड़ंत हो गई।
केटी न्यूज़/गाजियाबाद
शुक्रवार देर रात ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में स्वाट टीम और ट्रोनिका थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान वारदात को अंजाम देने निकले शातिर लुटेरे की पुलिस टीम से भिड़ंत हो गई। आवास एवं परिषद की सपना आवासीय योजना की ओर जाने वाली रोड पर लुटेरे को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार ने रुकने के बजाय बाइक मंडोला की ओर भगा दी।
पुलिस ने पीछा किया और मंडोला पीसीआर को सूचित किया। पुलिस द्वारा दोनों ओर से घिर देख उसकी बाइक फिसल गई। इस पर बाइक सवार ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई। गोली बाइक सवार के दाहिने पैर में लगी। उसके बाद उसे हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।अभियुक्त की पहचान भूरा पुत्र इस्लाम निवासी दौलतनगर, थाना ट्रोनिका सिटी के रूप में हुई है। पुलिस की गोली से घायल हुआ भूरा शातिर लुटेरा है। उसके खिलाफ लूट के कई मामले दर्ज है।