बेड बक्सों के अंदर कपड़ों के बीच छिपाए गए शव,एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर पाए गए।

बेड बक्सों के अंदर कपड़ों के बीच छिपाए गए शव,एक ही परिवार के पांच लोगों का मर्डर
Crime

केटी न्यूज़/मेरठ

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव उनके घर के अंदर पाए गए। शव बेड बक्सों के अंदर कपड़ों के बीच छिपाए गए थे। घटना लिसाड़ी गेट थाने के पास सोहेल गार्डन इलाके की है। 

पति मोईन और पत्नी आसमा के शव फर्श पर पाए गए, जबकि 8 साल की अफसा, 4 साल की अजीजा और एक साल की अदीबा के शव बिस्तर के अंदर पाए गए। घर के अंदर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। पुलिस और फोरेंसिक अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। घटना से एक दिन पहले परिवार गायब हो गया था। 

इस घटना को देखकर ऐसी अटकलें हैं कि परिवार का मर्डर किया गया है। घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस मर्डर या सुसाइड पर कुछ भी बोलने से बच रही है।पुलिस आपसी रंजिश के एंगल से भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चल सकेगी।लिसाड़ी थाना क्षेत्र स्थित सुहेल गार्डन में रहने वाले मृतक परिवार को बुधवार शाम को आखिरी बार देखा गया था।