सीएम योगी का सचिव बन लोगों को चूना लगाने वाले एक शख्स को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार
रविवार को एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के नाम से ठगता था।
केटी न्यूज़/लखनऊ
रविवार को एसटीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के नाम से ठगता था।उत्तर प्रदेश STF ने सीएम योगी का सचिव बन लोगों को चूना लगाने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है।आरोपी डीएम, एसपी तक पर रौब झाड़ता था।यूपी STF ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के नाम से फोन करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी ट्रू कॉलर एप्लीकेशन में भी उसका नाम मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ लिखा था।आरोपी ने बताया कि वह ठगी करने के लिए लोगों को फोन करता और कहता "सचिव माननीय मुख्यमंत्री जी के यहां से बोल रहा हूँ" ये सुनकर सामने वाला व्यक्ति उसके प्रभाव में आ जाता था। फिर जो वह कहता सामने वाला पीड़ित व्यक्ति कर देता।
आरोपी का नाम विवेक शर्मा उर्फ बंटू चौधरी बताया जा रहा है। आरोपी आगरा जिले के बाह क्षेत्र का रहने वाला है। विवेक को बस्ती जिले से गिरफ्तार किया गया है। विवेक ने एसटीएफ को बताया कि वो अफसरों और आम जनता को सीएम का सचिव बताता था जिससे सामने वाला सहम जाता और यह आसानी से ठगी करता था और डरा-धमका के लोगों से पैसा वसूलता था।यूपी STF ने आरोपी विवेक शर्मा को बस्ती से गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त जांच में पता चला कि विवेक पर अलीगढ़,बलरामपुर, मथुरा,कानपुर ,हरदोई में 17 मुकदमे दर्ज हैं।