महिला ने रेस्टोरेंट में प्रेमी को बुलाकर उस पर फेंका तेज़ाब

अलीगढ़ में एक युवक पर तेजाब फेंके जाने का मामला सामने आया है।अब तक आपने किसी लड़के द्वारा लड़की पर तेजाब फेंकने की घटनाएं बहुत सुनी होंगी। इस घटना में महिला ने युवक के ऊपर तेजाब फेंक दिया।

महिला ने रेस्टोरेंट में प्रेमी को बुलाकर उस पर फेंका तेज़ाब
Crime

केटी न्यूज़/अलीगढ़

अलीगढ़ में एक युवक पर तेजाब फेंके जाने का मामला सामने आया है।अब तक आपने किसी लड़के द्वारा लड़की पर तेजाब फेंकने की घटनाएं बहुत सुनी होंगी। इस घटना में महिला ने युवक के ऊपर तेजाब फेंक दिया।यह तेजाब युवक की प्रेमिका ने ही फेंका है। प्रेमिका ने आरोप लगाया कि उसका प्रेमी उसे 12 साल से ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसने यह कदम उठाया।महिला पहले से शादीशुदा है।तेज़ाब की छींटे लड़की पर भी लगी हैं। 

महिला का नाम वर्षा है जबकि युवक का नाम विवेक है। बताया जा रहा है कि युवक और महिला की पिछले 12 साल से संबंध थे।जानकारी के अनुसार युवती ने अपने प्रेमी को रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया था। दोनों एक टेबल पर बैठ बातचीत कर रहे थे कि अचानक महिला ने बैग से तेजाब भरी बोतल निकाली और लड़के पर तेजाब फेंक दिया। इस घटना में युवक के साथ एक रेस्टोरेंट का कर्मचारी भी झुलस गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को इलाज के लिए ले गई है।घटना के बाद युवती मौके से फरार  है। पुलिस जिसकी तलाश कर रही है। पुलिस अब मामले में जांच कर रही है।