दुकानदार को नही दिए 10 रुपए,पीड़ित दुकानदार ने बुलाई पुलिस
हरदोई से एक अजीब सा मामला सामने आया है।पूरा मामला हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का बताया जा रहा है।यहां 10 रुपये के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई।
केटी न्यूज़/हरदोई
हरदोई से एक अजीब सा मामला सामने आया है।पूरा मामला हरदोई जिले के सांडी थाना क्षेत्र के भंडारी गांव का बताया जा रहा है।यहां 10 रुपये के लिए पुलिस बुलानी पड़ गई।एक शख्स ने दुकानदार से डेढ़ साल पहले 10 रुपये की पान पुड़िया खरीदी थी। पान पुड़िया खरीदने के बदले उसने रुपये नहीं दिए और उधारी लगा दिया। डेढ़ साल से शख्स उधारी नहीं चुका रहा था, जिससे परेशान होकर पीड़ित दुकानदार ने पुलिस बुला ली। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि बाद बाद में विवाद को समाप्त करवाया गया।
इस अजीबो-गरीब विवाद में पुलिस के पहुंचने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।पान पुड़िया की गांव में छोटी सी दुकान चलाने वाले दिव्यांग जितेंद्र से संजय ने 10 रुपये की पुड़िया ली थी। संजय ने जितेंद्र की दुकान से करीब डेढ़ साल पहले पान पुड़िया ली थी। पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि 10 रुपये की उधारी के लिए उसने संजय से सैकड़ों बार तगादा किया, लेकिन संजय उसकी उधारी के 10 रुपये नहीं दे रहा था। इसके बाद थक हारकर जितेंद्र ने कॉल करके पुलिस को बुला लिया। दुकानदार ने फोन करके ग्राहक के द्वारा डेढ़ साल पहले लिए गए 10 रुपये के उधारी की शिकायत पुलिस से की। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गए।