पति निकला हैवान,पत्नी का करवाता था रेप और वीडियो बनाकर करता था कमाई

बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति ही उसे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है और इसका वीडियो बनाकर कमाई करता है।

पति निकला हैवान,पत्नी का करवाता था रेप और वीडियो बनाकर करता था कमाई
Crime

केटी न्यूज़/बुलंदशहर

बुलंदशहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति ही उसे दूसरे मर्दों के साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है और इसका वीडियो बनाकर कमाई करता है।इस मामले में गांव के लोगों का कहना है कि पति-पत्नी का कुछ विवाद भी चल रहा है, जिसके चलते महिला अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही है।

गुलावठी थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बताया कि 14 साल पहले बुलंदशहर के एक गांव में महिला की शादी हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। उसका पति बाहर काम करता है और अक्सर दोस्तों को साथ लेकर घर आता है। महिला का पति पर उस पर अन्य युवकों के साथ संबंध बनाने का दवाब बनाता है। जब अन्य युवक उसके साथ संबंध बनाते हैं तो महिला की पति इस दौरान वीडियो बना लेता है। वीडियो से पैसा भी कमाने का आरोप महिला ने लगाया है।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि जब उसने अन्य युवकों के साथ संबंध बनाने से मना कर दिया तो उसका पति वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। परेशान महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने पीएम मोदी और सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।