उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग,शुरू में धीमी रही रफ्तार बाद में मतदान में आई तेजी
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो गए।चुनाव के दौरान बुधवार शाम पांच बजे तक लगभग 49.3 प्रतिशत वोट पड़े।चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरू में धीमी रफ्तार के बाद मतदान में तेजी आयी।
केटी न्यूज़/लखनऊ
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो गए।चुनाव के दौरान बुधवार शाम पांच बजे तक लगभग 49.3 प्रतिशत वोट पड़े।चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरू में धीमी रफ्तार के बाद मतदान में तेजी आयी। हालांकि शाम पांच बजे तक करीब 49.3 फीसदी वोट पड़े।
प्रदेश की कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। गाजियाबाद में सबसे कम सिर्फ 33 प्रतिशत मतदान हुआ। कुंदरकी में 57.7 प्रतिशत और मीरापुर में 57.1 प्रतिशत मतदान की खबर है।चुनाव आयोग के अनुसार, मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं आयी।
जिन नौ सीट पर उपचुनाव हो रहा है उनमें से आठ सीट मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उनके विधानसभा से इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं, जबकि सीसामऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी को आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द किये जाने के चलते उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव में कुल 90 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र से मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम पांच-पांच उम्मीदवार खैर और सीसामऊ सीट पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।